---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: बुमराह-हार्दिक समेत शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी? टीमों को लगा बड़ा झटका

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही कई स्टार खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। टीम के लिए ये बड़ा झटका भी माना जा रहा है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 11, 2025 20:57

IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। सभी 10 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है। टीम के कई स्टार खिलाड़ी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। इनमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी संशय है।

हार्दिक बाहर बुमराह को लेकर संशय

हार्दिक पांड्या पहले मैच में बैन की वजह से नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के शुरुआती मैच खेलने पर भी संशय बरकरार है। जस्सी फिलहाल फिट नहीं हैं। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। जिसकी वजह से बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा। मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ 23 मार्च को खेलने के लिए उतरेगी। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर 1 मैच का बैन लगा दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वह शुरुआती एक हफ्ते आईपीएल से बाहर बैठ सकते हैं।

---विज्ञापन---

मयंक यादव पर भी संशय

एलएसजी के स्टार गेंदबाज मयंक यादव के शुरुआती कुछ मैच के खेलने को लेकर भी संशय बरकरार है। मयंक यादव को लेकर कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वह कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं। एलएसजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एलएसजी अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी। मयंक यादव की कमर में इन दिनों चोट है।

मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड पर भी लटकी है तलवार

एलएसजी ने आगामी सीजन के लिए मिचेल मार्श को हिस्सा बनाया है। लेकिन वह भी इन दिनों चोटिल चल रहे हैं। वह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं आरसीबी ने जोश हेजलवुड पर आगामी सीजन के लिए दांव खेला है। लेकिन वह भी इन दिनों चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर तस्वीरें साफ नहीं है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 11, 2025 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें