---विज्ञापन---

Team India का ये सितारा Champions Trophy में क्यों नहीं? हरभजन ने सिलेक्शन पर उठाए सवाल

Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में संजू सैमसन को जगह ना मिलने पर हैरान हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 25, 2025 09:14
Share :
Sanju Samson Harbhajan Singh

Harbhajan Singh On Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था। सिलेक्टर्स ने टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल पर भरोसा जताया। सैमसन ने वनडे फॉर्मेट में 56 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें नहीं चुना गया। बड़े टूर्नामेंट के लिए एक बार फिर से उनकी अनदेखी पर हरभजन ने सिलेक्टर्स को जमकर लताड़ लगाई है।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने संजू सैमसन को नजरअंदाज किए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘सच में, मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। वह रन बनाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें बाहर कर दिया जाता है। मुझे पता है कि टीम में केवल 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी इस फॉर्मेट के लिए एकदम परफेक्ट है। उनका औसत 55-56 का है, लेकिन फिर भी वह दूसरे विकेटकीपर के रूप में भी टीम में नहीं हैं। जब उनके सिलेक्शन की बात आती है तो लोग पूछते हैं कि किसकी जगह? लेकिन जगह बनाई जा सकती है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बाघ के हमले से भारतीय क्रिकेटर के करीबी की मौत, सरकार ने दिया 5 लाख का मुआवजा

चहल को शामिल ना करने पर भी भड़के हरभजन

हरभजन ने ना सिर्फ सैमसन बल्कि युजवेंद्र चहल की अनदेखी को लेकर भी अपना राय रखी और कहा कि सिलेक्टर्स को उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार करना चाहिए था। हरभजन ने कहा, ‘संजू टीम में नहीं है। युजवेंद्र चहल भी टीम में नहीं है। आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं। आप विविधता के लिए एक लेग स्पिनर भी शामिल कर सकते थे। चहल एक शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या गलत किया कि वह इस टीम में फिट नहीं बैठते।’

यशस्वी करेंगे ओपनिंग- हरभजन

हरभजन का मानना ​​है कि यशस्वी जायसवाल चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली बार भारत की वनडे टीम में जगह मिली है। हालांकि शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान बनाए जाने की वजह से इस बात की संभावना कम ही है। हरभजन ने कहा, ‘मुझे लगा कि यशस्वी ओपनिंग करेंगे, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता। शुभमन गिल उप-कप्तान हैं, इसलिए वह ओपनिंग करते नजर आएंगे। यशस्वी तीसरे या चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी नहीं करेंगे, क्योंकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर इन पोजीशन पर खेलेंगे होंगे।’

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी-20 में चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम? क्या बारिश बनेगी विलेन?

 

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 25, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें