GT vs SRH: 2 मई को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। जीटी अंक तालिका में फिलहाल 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद का हाल खराब है। टीम 6 अंक के साथ 9वें पायदान पर है। गुजरात आगामी मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी, जबकि हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुकाबले में जान लगा लगा देगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ा कैसा रहा है। आइए जानते हैं।
हेड टू हेड आंकड़ा
आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने चार बार जीत दर्ज कर अपनी दमदार पकड़ दिखाई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल एक बार ही जीत नसीब हुई है। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
इस हेड टू हेड आंकड़े से साफ है कि गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सनराइजर्स के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, गुजरात ने इन मुकाबलों में संतुलित खेल दिखाया है। वहीं, सनराइजर्स की टीम अभी तक गुजरात के खिलाफ अपनी रणनीति को सही तरीके से अमल में नहीं ला सकी है। आने वाले मैचों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद की टीम इस रिकॉर्ड को सुधार पाती है या गुजरात अपनी बढ़त को और मजबूत करती है।
गुजरात टाइटंस स्क्वाड
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा।