---विज्ञापन---

खेल

गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या नहीं? BCCI से आई नई जानकारी

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना हो रही है. इस हार के बाद गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें कोच के पद से हटाया जा सकता है. इसपर अब एक BCCI सूत्र ने बड़ा खुलासा किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 12:16
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका से घर में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे हैं. सीरीज के दौरान पिच, प्लेइंग XI और खिलाड़ियों की बैटिंग पोजिशन को लेकर भी उनकी आलोचना की जा रही है. इस बीच क्रिकेट गलियारों में ये भी चर्चा है कि गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है. वहीं, गंभीर कोच पद पर बने रहेंगे या नहीं, इसपर BCCI से एक नई जानकारी सामने आई है.

क्या गौतम गंभीर होंगे बर्खास्त?

दरअसल, गंभीर की कोचिंग में भारत ने घर पर पिछले तीन टेस्ट सीरीज में दो बार क्लीन स्वीप झेला है. साउथ अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को घर में 0-3 से हराया था. अब 25 सालों के बाद अफ्रीकी टीम से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग की जा रही है. ऐसे में गंभीर के कोच पद को लेकर BCCI से अंदर की बात सामने आई है.

---विज्ञापन---

BCCI के एक सूत्र ने ANI से बात करते हुए साफ कहा कि, “गौतम गंभीर तीनों फॉर्मेट में हेड कोच बने रहेंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है.” बता दें, गंभीर को बीसीसीआई ने तीन साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है और उनका कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- PAK vs SL: आखिरी ओवर में श्रीलंका ने मारी बाजी, जीते हुए मैच में इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कटाई नाक

गंभीर की कोचिंग ने भारत ने जीते दो खिताब

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ 7 मैच जीते, 10 मैच हारे और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. उनकी कोचिंग में भारत का टेस्ट सीरीज जीत का प्रतिशत केवल 36.84% रहा है. भले ही टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड शानदार न रहा हो, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसी दो बड़े खिताब अपने नाम किए हैं. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया अलग ही लय में नजर आ रही है और खिलाड़ी निडर होकर खेल रहे हैं.

इस आत्मविश्वास के पीछे भी गंभीर का योगदान है. गंभीर का अगला मिशन टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है. अगर वह इसमें सफल नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई उनके कार्यकाल पर फिर से विचार कर सकता है. फिलहाल 2027 तक गंभीर का टीम इंडिया का कोच रहना तय है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच होगा शुभमन गिल का शानदार कमबैक! इस दिन मैदान पर बिखेरेंगे जलवा?

First published on: Nov 28, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.