Mohsin Naqvi Got Trolled: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भारतीय प्लेयर्स ने पहले ही बता दिया था कि वो PCB चीफ और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसी के चलते नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए और अभी तक टीम इंडिया को ये कप नहीं मिला है. इसी विषय पर अब ICC के पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने बात की. उन्होंने क्लियर किया है कि रूल बुक में ऐसा कोई नियम नहीं है कि सिर्फ एक ही व्यक्ति ट्रॉफी दे सकता है.
पूर्व ICC अंपायर ने दिखाया मोहसिन नकवी को आईना
ट्रॉफी अपने साथ ले जाने के बाद से ही मोहसिन नकवी की काफी बेइज्जती हुई है. उन्हें ट्रॉफी चोर नाम दे दिया गया है. अनिल चौधरी ने नकवी की जमकर धज्जियां उड़ाई और कहा कि वो नकवी को जानते तक नहीं. उन्होंने कहा, ‘कोई भी ट्रॉफी सौंप सकता था. वहां पर कई सारे लोग थे, जो UAE का नेतृत्व भी कर रहे थे. ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ एक ही व्यक्ति से ट्रॉफी लेनी है. किसी भी नियम में ऐसा नहीं लिखा गया है लेकिन वो सज्जन ट्रॉफी लेकर चले गए.’
अनिल चौधरी ने आगे कहा, ‘जैसा मैंने कहा कि ऐसा कोई रूल नहीं है कि आपको ट्रॉफी मात्र एक व्यक्ति से लेनी है. मुझे नहीं पता कि वो कौन हैं. मैं मोहसिन रजा को जानता हूं. मैंने ये चीज मीडिया पर देखी थी. ये कोट पैंट वालों से ज्यादा नहीं मिलता मैं. मैंने कभी नहीं देखा की ट्रॉफी नहीं गई. हां, लोकल क्रिकेट में ऐसा हुआ होगा लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा.’
Look at the face of trophy chor Mohsin Naqvi after the Indian team refused to take any award or trophy from him.🤡😂 #INDvPAK pic.twitter.com/qlhPKONNme
---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL को लगा 6600 करोड़ का तगड़ा झटका, BCCI के साथ ऑक्शन से पहले हो गया ‘खेला’!
कहां है एशिया कप की ट्रॉफी?
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भले ही मोहसिन नकवी अपने साथ ले गए. हालांकि, अन्य बोर्ड मेंबर्स के साथ बातचीत के बाद उन्हें ट्रॉफी वापस सौंपनी पड़ी. हालांकि, अभी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली. रिपोर्ट्स की मानें, तो कप इस समय ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के ऑफिस में है. नकवी ने आदेश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी को जगह से नहीं हिलाया जा सकता.
ये भी पढ़ें:- ‘मोहम्मद सिराज ऑफिशियल…’, जसप्रीत बुमराह ने ऐसे लिए मियां भाई के मजे, VIDEO वायरल