---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, सेमीफाइनल से पहले ये करने को कहा

CT 2025: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच से पहले चेतावनी जारी की है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर भारत को क्या सलाह दी है आइए आपको भी बताते हैं।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 25, 2025 19:09
Team India
Team India

CT 2025: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें तय हो चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने जीत तो हासिल कर ली थी लेकिन मोहम्मद शमी की इंजरी ने टीम इंडिया के टेंशन बढ़ा दी है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने इसे लेकर आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को एक चेतावनी दी है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

शमी को देना चाहिए रेस्ट?

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गफ ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच में शमी को आराम देने की सलाह दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा ‘उन्हें शमी को आराम देना चाहिए। उस मैच में उनकी जगह कोई और भी टीम में शामिल किया जा सकता है। दुबई में एक और स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करो।’

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ हुई इंजरी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को पहले ही स्पेल में इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनको एंकल में परेशानी हो रही थी। हालांकि उन्होंने दोबारा मैदान पर वापसी की थी। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च किए थे और उनको कोई विकेट नहीं मिला था। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनको आराम दिया जा सकता है।

बुमराह पहले ही हैं टीम से बाहर

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले से ही इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच में उनको बैक इंजरी हुई थी और तब से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कमी जरूर महसूस हो रही होगी। भारत पाकिस्तान मुकाबले में वो दर्शक के तौर पर स्टेडियम में नजर आए थे जहां उनको आईसीसी की तरफ से सम्मानित भी किया गया था।

ये भी पढ़िए- CT 2025: बारिश ने बढ़ाई Team India की टेंशन! जानिए अब किससे हो सकता है सेमीफाइनल?

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 25, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें