LSG vs GT: क्रिकेट अगर दुनियाभर में सबसे मशहूर खेल है, तो इसकी वजह फैन्स हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैच कहां और कब खेला जा रहा है। फैन अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ाने हर जगह पहुंचते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के हर मैच में भी दर्शकों का जमावड़ा लगता है। अपने चहेते क्रिकेटर और टीम को सपोर्ट करने के लिए फैन हर हद से गुजर जाते हैं। लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में भी इकाना स्टेडियम पर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। जहां निकोलस पूरन के शॉट से घायल हुए फैन ने अपनी टीम को सपोर्ट करने की जिद नहीं छोड़ी।
इंजर्ड फैन ने जीता दिल
इकाना के मैदान पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बाजी मारने में सफल रही। पूरन ने 34 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। बल्लेबाजी के दौरान पूरन ने एक जोरदार सिक्स जड़ा, जो स्टैंड में बैठे एक फैन के सीधा सिर पर जाकर लगा। फैन का ट्रीटमेंट किया गया और उनके सिर पर पट्टी बांधी गई। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह थी कि शॉट से इंजर्ड होने के बावजूद फैन ने फिर से मैच देखने की चाहत जताई, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
One of Nicholas Pooran’s sixes hit a spectator in the head.
– The guy wanted to watch the match again after getting the treatment. pic.twitter.com/LFHTCshg9j
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
लखनऊ की शाही जीत
गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 के 26वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 180 रन लगाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन ठोके। 181 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने 3 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। पूरन ने 61 रनों की धांसू पारी खेली, जबकि एडम मार्करम ने 31 गेंदों में 58 रन की दमदार पारी खेली। लखनऊ की यह छठे मैच में चौथी जीत है।