---विज्ञापन---

खेल

ऐतिहासिक मैच से पहले विराट कोहली के फैंस को झटका, इस वजह से मिली मायूसी

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि इस मैच से पहले उनके फैंस को झटका लगा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Jan 28, 2025 10:05
Virat Kohli

Virat Kohli: 13 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली आखिरकार रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। कोहली 30 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह पहली बार होगा, जब विराट 2012 के बाद घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उनके इस ऐतिहासिक मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि उनके लिए बुरी खबर है क्योंकि वो अपने फेवरेट खिलाड़ी के मैच को टीवी पर नहीं देख पाएंगे।

ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाला यह मैच उन मैचों में शामिल नहीं है, जिनका प्रसारण या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ब्रॉडकास्टिंग के लिए हर राउंड में तीन मैच तय करता है। इसलिए यह पहले से ही तय था कि इस मैच को टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा और ना ही इसकी ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: VIDEO: पत्रकार के सवाल पर बौखला गए शान मसूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही गुस्से से लाल हुआ कप्तान

इन मैचों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

गुरुवार से शुरू होने वाले इस राउंड में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक और हरियाणा के बीच होने वाले मैच का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग दोनों की जाएगी। स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के खेलने की वजह से इस मैच पर दुनिया भर की नजरें होंगी।

इसके अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ बंगाल का घरेलू मैच और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में बड़ौदा और जम्मू एवं कश्मीर के बीच होने वाले मैच का भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

दिल्ली के क्वालीफाई करने की संभावना कम

दिल्ली के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की संभावना काफी कम है क्योंकि वो ग्रुप डी में 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। उससे आगे रेलवे है, जो 17 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। तमिलनाडु (25), चंडीगढ़ (19) और सौराष्ट्र (18) टॉप तीन टीमें हैं। बता दें कि केवल टॉप दो टीमें ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

यह भी पढ़ें: शुरू हुआ सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर की लाइफ का ‘नया चैप्टर’, मिली बड़ी जिम्मेदारी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 28, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें