Shoaib Malik: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक को बड़ा झटका लगा है, जहां उन्हें मेंटॉर का पद छोड़ना पड़ा है। उन्हें पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप के लिए एक टीम का मेंटॉर बनाया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 26 अगस्त 2024 को चैंपियंस कप की सभी 5 टीमों डॉल्फिंस, लायंस, पैंथर्स, स्टालियंस और मारखोर्स के लिए मेंटॉर चुने थे। मलिक के अलावा मिस्बाह उल हक, वकार युनिस, सरफराज अहमद और सकलैन मुश्ताक को भी मेंटॉर चुना गया था।
उनका जाना ऐसे समय में हुआ है, जब मलिक के साथ नियुक्त किए गए अन्य चार सलाहकारों के भाग्य को लेकर अटकलें बढ़ रही हैं। पद छोड़ने के बाद मलिक ने कहा, ‘यह कोई आसान ऑप्शन नहीं था, लेकिन अपनी कमिटमेंट पर विचार करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कई जिम्मेदारियों को एक साथ निभाने से मैं अपना बेस्ट नहीं दे पाऊंगा। सभी के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मेरा मानना है कि यह बदलाव का सही समय है। पाकिस्तान के कुछ सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ काम करना एक बेहद फायदेमंद अनुभव रहा है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।’
🚨Breaking News! Shoaib Malik steps down as PCB mentor for domestic cricket 🏏💥. Amidst a whirlwind of speculation, Malik cites other commitments, choosing family over field. But wait, there’s more! Will this spark a reshuffle among the board’s coaching staff? The plot thickens… pic.twitter.com/5v8zJc7D92
— Cricap (@Cricap2024) May 15, 2025
---विज्ञापन---
जिस दिन मलिक ने इस्तीफा दिया, उस दिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात निकलकर सामने आई कि पीसीबी ने सभी पांच मेंटॉर को हटाने का फैसला किया है। फिलहाल यह भी तय नहीं है कि चैम्पियंस कप को इस साल आयोजित किया जाएगा कि नहीं। हालांकि, पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड को आधिकारिक फैसला नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCB का बड़ा खुलासा, क्या दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे या नहीं?
तीन साल का था कॉन्ट्रैक्ट
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से चार में से तीन मेंटॉर से बात की, जिसमें सभी ने कहा कि उन्हें उनकी भूमिका में किसी भी बदलाव के बारे में बताया नहीं गया है। सभी पांच मेंटॉर को 2027 तक चलने वाले तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया था। पिछले साल अगस्त में मेंटॉक की नियुक्ति विवादास्पद रही, खासकर तब जब उनकी सैलरी की बात सामने आई।
माना जाता है कि इन सभी मेटॉर को हर महीने 50 लाख रुपये मिलते हैं, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इस वेतन ने लोगों को चौंका दिया क्योंकि यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पूल में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों से भी काफी ज्यादा है, जिसमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिल गया जोस बटलर का रिप्लेसमेंट! ये स्टार खिलाड़ी लेगा जगह