Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले सप्ताह से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी का दौर जारी है, जहां कई क्रिकेटर्स अपनी-अपनी फेवरेट टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। ताजा मामले में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।
पीटरसन के अनुसार, एशिया के दो देश भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दावेदार हैं। उनके अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नाम लिया और टॉप फोर में जगह बना सकती हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने क्रिकेट की दिग्गज टीमों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए नहीं चुना।
Gaddafi Stadium, Lahore is ready to host Champions Trophy 2025. 🏆 pic.twitter.com/2bLT4TLYD9
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) February 14, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: DC और KKR का नया कप्तान कौन? लिस्ट में 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
पीटरसन के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया इस समय कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा आखिरी समय में मिचेल स्टार्क ने भी नाम वापस ले लिया, जिससे टीम भारी मुसीबत में फंस गई है।
यही वजह है कि पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए नहीं चुना। पीटरसन ने वनडे फॉर्मेट में इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी दावेदारी को कमजोर माना। टीम ने हाल ही भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज दोनों गंवा दी। पीटरसन का मानना है कि इसकी वजह से टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
कब से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान और यूएई में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमों खिताब जीतने की प्रबल दावेदार में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम उड़ाएगी सभी के होश, रहना होगा सावधान