England Cricket Team News: इंग्लैंड की एशेज टीम को अब अगला टेस्ट एडिलेड में खेलना है लेकिन इससे पहले टीम के सिक्योरिटी स्टाफ के एक मेंबर ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरा ऑपरेटर से भिड़ गए. ये कहा-सुनी तब हुई जब इंग्लैंड के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ एडिलेड के लिए रवाना हो रहे थे. सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद मेहमान दल के लिए ये मैच जीतना जरूरी है.
कैमरामैन को दिया धक्का
ब्रॉडकास्ट फुटेज में सिक्योरिटी गार्ड मीडिया के कैमरा ऑपरेटर को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. ऐसा तब हुआ जब वो खिलाड़ियों के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन ये घटना इसलिए चर्चा में आ गई क्योंकि इस पूरे टूर के दौरान मीडिया के प्रति इंग्लैंड के आम तौर पर शांत और मिलनसार रवैये रहा था. खिलाड़ी नूसा से ट्रैवल कर रहे थे, जहां उन्होंने सीरीज के बीच में ब्रेक लिया था. अंग्रेजों की टीम आलोचना का शिकार हुई थी, क्योंकि इंग्लैंड को पहले 2 टेस्ट में भारी हार मिली है.
वीडियो हो रहा वायरल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज सीरीज के लिए मीडिया के लिए क्लियर गाइडलाइंस हैं, जिसमें कहा गया है कि टीमें टूर के दौरान इंटरव्यू के लिए अवेलेबल नहीं होंगी. साथ ही एयरपोर्ट कवरेज सम्मानजनक दूरी से लिए गए विजुअल्स तक ही सीमित होना चाहिए. चैनल सेवन का फुटेज इन नियमों का पालन करता हुआ लग रहा था, जिससे सिक्योरिटी की तरफ किया गया फिजिकल दखलअंदाजी ने ध्यान खींचा. ये घटना ऐसे वक्त हुई जब मीडिया की कड़ी निगरानी थी, क्योंकि इंग्लैंड के खराब ऑन-फील्ड प्रदर्शन ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया है.

मीडिया से अब तक रहे थे फ्रेंडली
अनऑफिशियल इंग्लैंड ने अपने सिक्योरिटी स्टाफ को ‘लाइट टच’ रखने के लिए एनकरेज किया है, खासकर फैंस और मीडिया से लगातार मिलने वाले रिक्वेस्ट को देखते हुए. अब तक, टीम ने ज्यादातर दखलअंदाजी को लाइट ह्यूमर के साथ संभाला था, जैसे गोल्फ आउटिंग की फिल्मिंग से लेकर ई-स्कूटर हेलमेट वायलेशन जैसी ऑफ-फील्ड गलतियां.
यह भी पढ़ें- Xara Jetly: इस क्यूट फीमेल क्रिकेटर पर दिल हार जाएंगे फैंस, लेकिन ये खुद हैं विराट कोहली की दीवानी
क्या मूड हो रहा है चेंज?
हालांकि ये एयरपोर्ट पर हुई झड़प छोटी थी, लेकिन ये इंग्लिश टीम के मूड में बदलाव का इशारा देती है. इंग्लैंड की तैयारी और परफॉर्मेंस पर बढ़ती आलोचना के साथ, ये टकराव टूर के एक अहम स्टेज में बढ़ते तनाव को दिखाता है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का मानना है कि अगर टीम अच्छा खेल रही होती, तो उनमें इतना गुस्सा देखने को नहीं मिलता.










