New Zealand vs England: इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज फ्लिप साल्ट और कप्तान हैरी ब्रूक का बल्ला चला, जिसके दम पर इंग्लैंड ने 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड खासा कमाल नहीं कर सकी. इंग्लैंड ने 65 रनों से मुकाबला जीत लिया. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं अब दूसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
साल्ट और ब्रूक के दम पर इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर
सलामी बल्लेबाज फिल्प साल्ट ने 56 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया. वहीं, जोस बटलर ने 3 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके अलावा जैकब बेथल ने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर कप्तान हैरी ब्रूक ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 35 गेंदों में 78 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान ब्रूक ने 6 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: बैन झेल चुके प्लेयर को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में हुआ डेब्यू
न्यूजीलैंड को मिली हार
237 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. टीम को खराब शुरुआत मिली और 10 रन पर ही कीवी टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. टिम रॉबिन्सन 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम सेफर्ट 29 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रचिन रवींद्र का भी बल्ला नहीं चला. वह 3 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मिचेल सेंटनर ने बनाए. उन्होंने 15 गेंदों में 36 रन बनाए. अंत में इंग्लैंड ने मुकाबला 65 रनों से जीत लिया.
इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 32 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के घर में आया फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक का तूफान, इंग्लैंड ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल!