---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, धांसू खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 21, 2025 21:50

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में मेहमान इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैच के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक धांसू खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इसके अलावा टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की टीम में हुआ एक बदलाव

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में लियाम डॉसन को मौका दिया है। उन्हें शोएब बशीर की जगह दल में शामिल किया गया था। वह चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह डॉसन को मौका मिला है। डॉसन ने भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था। हालांकि वह लंबे समय से इंग्लैंड टीम से दूर चल रहे थे। उनके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक पर रहेंगी नजरें

भारत के खिलाफ अब तक खेले गए 3 मैच में जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जेमी ने 3 मैच की 6 पारियों में 103.75 की औसत के साथ 415 रन बनाए हैं, जबकि ब्रूक के बल्ले से 3 मैच की 6 पारियों में 52.33 की औसत के साथ 314 रन निकले हैं। चौथे टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। इंग्लैंड को स्मिथ और ब्रूक से खासा उम्मीदें रहेंगी।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड

मैनचेस्टर की सरजमीं पर भारतीय टीम का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम इंडिया ने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

First published on: Jul 21, 2025 09:10 PM

संबंधित खबरें