England vs West Indies: आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर इंग्लैंड टीम का ऐलान भी हो चुका है। वनडे और टी20 सीरीज में हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इंग्लैंड की टी20 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है जिसको 3 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है। 3 सालों में इस खिलाड़ी को एक इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
3 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस बीच 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। वनडे के बाद दोनों टीमों के टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर टी20 टीम में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को भी शामिल किया गया है। लियाम डॉसन को 3 साल के बाद टीम में चुना गया है। साल 2016 में लियाम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। वहीं साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 3 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता रहा।
🏏 Who are you backing to have a BIG summer? 🤔#ENGvWI | #EnglandCricket pic.twitter.com/34NuA4adju
— England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025
---विज्ञापन---
लियाम डॉसन का क्रिकेट करियर
लियाम डॉसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 6 वनडे, 3 टेस्ट और 11 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में लियाम ने अभी तक महज 63 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी हासिल किए है। वहीं 3 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 84 रन निकले हैं और गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं 11 टी20 मैचों में 57 और 6 चटकाए हैं।
England name their squad for the three-match T20I series against West Indies next month 🏴
Liam Dawson is set to play for the first time since 2022, while Liam Livingstone has been left out of the 15-man squad pic.twitter.com/s5bnok17QD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 13, 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), फिल साल्ट, जोस बटलर, बेन डकेट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, विल जैक्स, रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 8 प्लेयर्स को लेकर फंसा पेंच, प्लेऑफ से पहले इन टीमों की बढ़ी टेंशन