ENG vs AUS ODI Cricket Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त हासिल की थी, इसके बाद इंग्लैंड ने लाजवाब अंदाज में वापसी करते हुए अगले 2 मैच अपने नाम कर लिए थे। 2-2 की बराबरी पर पहुंची सीरीज के लिए 5वां और अंतिम मैच निर्णायक रहा। ब्रिस्टल में खेले गए इस आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम की मदद से इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाए। ट्रेविस हेड ने अपने इस प्रदर्शन के चलते भारत के दिग्गज गेंदबाज के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ब्रिस्टल मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले विदेशी स्पिन गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पिछले एक साल में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की क्रिकेट सीरीज के आखिरी मैच में ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। हेड ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 6.2 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने बेन ड्यूकेट, जैक बेथहेल, ब्रेंडन कार्से और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया।
इस प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड ब्रिस्टल के मैदान पर वनडे मैच में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले विदेशी स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, इस मैदान पर एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह आदिल रशीद के नाम पर है। आदिल रशीद इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हैं, लेकिन विदेशी गेंदबाज के तौर पर इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज अब ट्रेविस हेड हो गए हैं। उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। हरभजन सिंह ने 2002 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
MoT Travis Head this series 🤯
---विज्ञापन---217 Runs at an average of 108.5
6 wickets at an average of 10.33 pic.twitter.com/8F1N4wVCyL— Dinda Academy (@academy_dinda) September 29, 2024
ब्रिस्टल मैदान पर वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज
खिलाड़ी | टीम | प्रदर्शन | विपक्षी टीम | वर्ष |
आदिल रशीद | इंग्लैंड | 27 रन देकर 5 विकेट | आयरलैंड | 2007 |
ट्रेविस हेड | ऑस्ट्रेलिया | 28 रन देकर 4 विकेट | इंग्लैंड | 2024 |
हरभजन सिंह | भारत | 46 रन देकर 4 विकेट | श्रीलंका | 2002 |
ब्रैड हॉग | ऑस्ट्रेलिया | 42 रन देकर 3 विकेट | इंग्लैंड | 2005 |
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, 14 महीने बाद इस दिग्गज की हुई वापसी
ये भी पढ़ें; Women’s T20 World Cup 2024: भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर जगाई उम्मीद, वर्ल्ड कप के खिताब पर है सीधी नजर