---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर, मयंक की हुई एंट्री

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार बल्लेबाज इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 7, 2025 21:37
Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पडिक्कल का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कमाल का रहा और उन्होंने 10 मैचों में 247 रन ठोके।। पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल की आरसीबी के खेमे में एंट्री हुई है। मंयक आईपीएल में अब तक कुल 127 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 2661 रन ठोके हैं। वह इस लीग में एक शतक और 13 फिफ्टी जमा चुके हैं।

आरसीबी को लगा जोर का झटका

आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही जोर का झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हेमस्ट्रिंग की इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पडिक्कल का प्रदर्शन इस सीजन बल्ले से शानदार रहा। उन्होंने 10 मैचों में 247 रन ठोके। इस दौरान पडिक्कल ने दो फिफ्टी भी जमाई। नंबर तीन की पोजीशन पर पडिक्कल आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा रहे थे। ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर होना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।

मयंक अग्रवाल की एंट्री

देवदत्त पडिक्कल की जगह पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में मयंक अग्रवाल की एंट्री हुई है। मंयक पहले भी आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं। मयंक के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव मौजूद है। वह इस लीग में अब तक 127 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2661 रन ठोके हैं। मयंक आईपीएल में एक शतक और 13 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। आरसीबी ने इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों में से 8 में जीत का स्वाद चखा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी दूसरे नंबर पर काबिज है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 07, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें