Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 40वां मैच नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों की तरफ से चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। मैच में पहले नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने नई दिल्ली टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, इस दौरान सार्थक रंजन ने शतक भी लगाया था, लेकिन बाद में नई दिल्ली टाइगर्स के बल्लेबाजों ने बदला लेते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स गेंदबाजों की खूब पिटाई की और मैच को अपने नाम किया।
6 विकेट से नई दिल्ली टाइगर्स ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इस दौरान नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सार्थक रंजन ने 58 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सार्थक ने 7 चौके और 7 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 172.41 का रहा। इसके अलावा अर्जुन राप्रिया ने 23 गेंदों पर 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ नई दिल्ली टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस यादव और हिम्मत सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद नई दिल्ली टाइगर्स ने 200 रन के लक्ष्य को 20 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नई दिल्ली टाइगर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य ताहरेजा ने 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छ्क्के निकले थे।
New Delhi Tigers won a nail-biting thriller against North Delhi Strikers in the 40th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
North Delhi Strikers | New Delhi Tigers | Himmat Singh | Vaibhav Kandpal | Lakshay Thareja | #DPL2025 #DPL #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/VGT5jCP6rp---विज्ञापन---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 28, 2025
इसके अलावा कप्तान हिम्मत सिंह ने 34, ध्रुव कौशिक ने 41 और शिवम गुप्ता ने 31 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते नई दिल्ली टाइगर्स ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वैभव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए थे।
मैच में कुल बने 399 रन, लगे 21 छक्के
इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 399 रन बनाए। जिसमें 199 रन नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और 200 रन नई दिल्ली टाइगर्स ने लगाए। इसके अलावा 21 छक्को में से 13 छक्के नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और 8 छक्के नई दिल्ली टाइगर्स ने लगाए थे। इसके अलावा मैच में कुल 30 चौके लगे थे। जिसमें से 15-15 चौके दोनों टीमों ने लगाए थे।
ये भी पढ़ें:-DPL 2025 में छाया सांसद पप्पू यादव का ‘लाडला’, फिर मचाई बल्ले से तबाही, ठोका ताबड़तोड़ शतक