IPL 2025 Playoffs: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की कवायद चालू हो गई है। आईपीएल के बचे हुए 17 मैच अब छह शहरों में खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ के लिए अभी भी फैसला किया जाना बाकी है। बीसीसीआई ने प्लेऑफ के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है, जहां दिल्ली में भी प्लेऑफ मैच कराए जा सकते हैं।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के पत्रकार गौरव गुप्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली उन शहरों में से एक है जो इस बार प्लेऑफ मुकाबले आयोजित करने की रेस में शामिल है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने पिछले कुछ सालों में कई हाई-प्रोफाइल मुकाबलों की सफल मेजबानी की है। ऐसे में अगर दिल्ली को प्लेऑफ की मेजबानी मिलती है, तो यह शहर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगा।
🚨 DELHI IS IN THE RACE TO HOST THE PLAYOFFS IN THIS IPL 2025 🚨 (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/d8WQyEEGdh
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 13, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक सप्ताह के ‘ब्रेक’ से किस टीम को होगा सबसे ज्यादा नुकसान? खिताब का टूट सकता है सपना
दिल्ली को मिल सकता है मौका
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक प्लेऑफ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि बोर्ड इस बार नए या हाल ही में तैयार हुए स्टेडियम को प्राथमिकता दे सकता है, ताकि कई शहरों के फैंस को बड़े मैच देखने का मौका मिले। अकसर देखा गया है कि अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता जैसे शहर ही प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी करते रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह बना पाती है या नहीं।
दिल्ली में हो चुके 4 मैच
बता दें कि दिल्ली पहले ही आईपीएल 2025 के चार मैचों की मेजबानी कर चुकी है। इस मैदान पर बाकी बचे 13 ग्रुप-स्टेज मैचों में से तीन मैच खेले जाएंगे। इस मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18 मई को खेलना है। अरुण जेटली स्टेडियम में इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 20 मई और सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 25 मई को मैच होना है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 2 खिलाड़ियों की इंजरी से इस प्लेयर की खुली किस्मत! इंग्लैंड दौरे पर जाएगा टीम के साथ