Delhi Elections 2025: दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा। दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पूरा जोर लगा रही है, जबकि भाजपा की कोशिश बाजी पलटने पर है। इस समय दिल्ली चुनाव का आखिरी हफ्ता चल रहा है, जिसकी वजह से सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है।
हरभजन AAP के स्टार प्रचारकों में शामिल
इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह सोमवार को दिल्ली में रोड शो करेंगे। हरभजन देश की राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन रोड शो करेंगे। वो उन चालीस स्टार प्रचारकों में शामिल हैं जो दिल्ली में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
AAP सांसद @harbhajan_singh जी के आज होने वाले Mega Road Show🙌 pic.twitter.com/7uh8hAUEFP
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
---विज्ञापन---
इन जगहों पर रोड शो करेंगे हरभजन
उनका पहला रोड शो कृष्णा नगर में शाम 3 बजे होगा, जिसके बाद वो शाहदरा और लक्ष्मी नगर में क्रमशः शाम 4 बजे और 5 बजे एक-एक रोड शो करेंगे। विकास बग्गा कृष्णा नगर से पार्टी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा पार्टी ने जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा, जबकि बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर से चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Pitch Report: तीसरे T20 में बरसेंगे रन या गिरेंगे विकेट? जानें राजकोट की पिच रिपोर्ट
कई बार सिलेक्टर्स को सुना चुके हैं हरभजन
हरभजन अकसर खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते रहते हैं। उन्होंने हाल ही चैम्पियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर सिलेक्टर्स की क्लास लगाई थी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके लिए बुरा लगता है। उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन उन्होंने रन बनाए। यह पूरी तरह से सही है कि आप केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुनें, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी इस फॉर्मेट के अनुकूल है। उनका औसत 55-56 का है, लेकिन वे बैकअप कीपर के रूप में भी नहीं हैं। जब हम उन्हें चुनने की बात करते हैं, तो लोग पूछते हैं कि किसकी जगह? लेकिन उनकी टीम में जगह बनती है।’
यह भी पढ़ें: बैटिंग में ‘कमी’ पर काम करते दिखे विराट कोहली, रेलवे के खिलाफ रणजी मैच से पहले जमकर की प्रैक्टिस