WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से खिताब के करीब आकर इसे जीत नहीं सकी है। टीम को शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में 8 रनों से करीबी हार मिली, जिससे उसका खिताब जीतने का इंतजार बढ़ गया है। लगातार तीसरे फाइनल में हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोती नजर आ रही हैं।
उनके इस वीडियो ने फैंस को भी काफी इमोशनल कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लैनिंग को पहले आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने इसके बाद हल्की मुस्कान दिखाई, क्योंकि उन्हें टीम की एक साथी खिलाड़ी ने सांत्वना दी।
Even “World’s Greatest Captain” also have a day like this
Will comeback Stronger like MegLanning do ❤️🩹🔥
The Next Year is ours..pic.twitter.com/oHa0nu8O2f#WPL2025---विज्ञापन---— ᴋᴀʀᴛʜɪ ❤️🔥 (@RajakumaruduX) March 15, 2025
यह भी पढ़ें: WPL 2025: फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई हार की हैट्रिक, कप्तान मेग लैनिंग का छलका दर्द
मुंबई की टीम को बधाई- लैनिंग
मैच के बाद बोलते हुए लैनिंग ने कहा, ‘हमारा एक और अच्छा सीजन रहा, लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत हासिल नहीं कर पाए। मुंबई की टीम को बधाई, जिन्होंने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। 150 रनों का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा टारगेट था। एक और साझेदारी हमारे लिए काफी हो सकती थी, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है।’
ऐसा है लैनिंग का शानदार इंटरनेशनल करियर
लैनिंग बेशक अपनी कप्तानी में अब तक एक भी डब्ल्यूपीएल खिताब नहीं जीत सकी हों, लेकिन उन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया को एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच ट्रॉफी जिताई हैं। लैनिंग पांच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप और दो आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। खास बात यह है कि इनमें से छह खिताब उन्होंने बतौर कप्तान के रूप में जीते हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने नवंबर 2023 में 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने फिर से जीता विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को लगातार तीसरी बार मिली फाइनल में हार