---विज्ञापन---

खेल

DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली के दबंगों ने मारी बाजी, मिचेल स्टार्क बने हीरो, राजस्थान को मिली हार

DC vs RR: दिल्ली कैपटिल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देते हुए इस सीजन की पांचवीं जीत का स्वाद चखा।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 17, 2025 00:02
DC vs RR

DC vs RR: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 11 रन बनाए। इस लक्ष्य को केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। राहुल ने दूसरी गेंद पर चौका जमाया, तो चौथी बॉल पर स्टब्स ने सिक्स जड़ते हुए दिल्ली को इस सीजन की पांचवीं जीत दिलाई। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 9 रनों का बचाव किया, जिसके चलते मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में राजस्थान की ओर से हेटमायर और रियान पराग मैदान पर उतरे। दिल्ली की तरफ से गेंद स्टार्क के हाथों में थी। स्टार्क ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी बॉल पर हेटमायर ने चौका जमाया, तो तीसरी बॉल पर एक रन आया। चौथी गेंद पर पराग चौका लगाने में सफल रहे, जो नो-बॉल भी निकली। रियान रन चुराने के प्रयास में रनआउट हो गए। वहीं, पांचवीं गेंद पर हेटमायर भी सिंगल को डबल में तब्दील करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे और राजस्थान की टीम ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए। 12 रनों के लक्ष्य को राहुल और स्टब्स की जोड़ी ने 4 गेंदों में ही हासिल किया। राहुल ने दूसरी बॉल पर चौका, तो स्टब्स ने चौथी बॉल पर सिक्स लगाया।

---विज्ञापन---

स्टार्क की लाजवाब लास्ट ओवर

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी। क्रीज पर हेटमायर और ध्रुव जुरैल की जोड़ी थी। दिल्ली की ओर से गेंद मिचेल स्टार्क के हाथों में थी। स्टार्क ने पहली दो गेंदों पर दो रन दिए। हेटमायर ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन बटरोने में सफल रहे। चौथी गेंद पर भी दो रन आए। स्टार्क के हाथ से एक के बाद एक यॉर्कर निकली, जिसका जवाब ना तो हेटमायर और ना ही जुरैल के पास था। पांचवीं गेंद पर भी एक रन बना। आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। स्टार्क ने एक ओर यॉर्कर फेंकी, जिस पर ध्रुव बल्ला लगाते ही दौड़ पड़े। जुरैल और हेटमायर ने पहला रन पूरा किया और दूसरे के लिए दौड़े। हालांकि, ध्रुव रनआउट हो गए और मैच टाई हो गया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना सकी।

यशस्वी-नीतीश का गरजा बल्ला

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत दमदार रही। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। संजू ने 19 गेंदों में 31 रन जड़े और वह चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 51 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। रियान पराग बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नीतीश ने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया। नीतीश ने 28 गेंदों में 51 रन जड़े, जबकि ध्रुव जुरैल ने 17 गेंदों में 26 रन जड़े।

अभिषेक-राहुल ने खेली अहम पारी

इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। करुण नायर अनलकी रहे और वह बिना खाता खोले रनआउट हुए। इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। अभिषेक ने 37 गेंदों में 49 रन ठोके। वहीं, राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन जड़े। अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रन की दमदार पारी खेली। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन ठोके, जिसके बूते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाने में सफल रही।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 17, 2025 12:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें