DC vs RCB Weather Report: आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की मेजबानी करेगी। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में दिल्ली के दबंगों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंद डाला था। ऐसे में रजत पाटीदार की सेना दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली 8 में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चख चुकी है। वहीं, आरसीबी 9 मैचों में 12 पॉइंट लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। बेंगलुरु की टीम शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से एक और बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मैच के वक्त मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। यानी फैन्स को 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा। हालांकि, क्रिकेटर्स के साथ फैन्स को भी गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। मैच के समय तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
Gearing up for the showdown at Kotla 🔥 pic.twitter.com/qGvSnh1ksG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 27, 2025
---विज्ञापन---
कैसी खेलती है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। मैदान की बाउंड्री छोटी होने का कारण बल्लेबाजों को गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। दिल्ली के होम ग्राउंड ने अब तक कुल 91 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 44 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 46 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 रन का रहा है। पिछले सीजन दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 266 रन लगाए थे, जो इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर भी है।