DC vs KKR Pitch Report: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है। केकेआर को बचे हुए पांच के 5 मैचों में जीत का स्वाद चखना जरूरी हो गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। आईपीएल 2025 के अगले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की सेना की भिड़ंत दिल्ली के दबंगों संग होनी है। दिल्ली 9 मैचों में से 6 जीत के साथ अच्छी स्थिति में है। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं।
कैसी खेलती है दिल्ली की पिच?
केकेआर और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर यूं तो बल्लेबाजों को बोलबाला रहता है। इस सीजन की शुरुआत में बैटर्स ने खूब धमाल भी मचाया है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पिच थोड़ी धीमी खेलती हुई नजर आई है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है और लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। दिल्ली और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए होम टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 162 रन ही लगा सकी थी। इस लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Team in trouble?
Stubbsy steps up EVERY SINGLE TIME 🙋 pic.twitter.com/Zx6Y91NrEc
---विज्ञापन---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 28, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 92 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 44 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 47 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टी ने मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 का रहा है। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने की वजह से क्रीज पर सेट होने के बाद बल्लेबाज खूब चौके-छक्के जड़ते हुए नजर आते हैं। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 7 विकेट खोकर 266 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी है।