These 5 Teams May Out of Race: आईपीएल 2024 का रोमांचक दौर जारी है। हर मुकाबले के बाद प्लेऑफ की राह साफ होती दिख रही है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल को हराकर इस रेस को और साफ कर दिया है। दिल्ली आईपीएल 2024 में प्लेऑफ खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करने लगी थी। दिल्ली ने आखिरी के 5 मैचों में से 4 मैच अपने नाम कर शानदार वापसी की थी, लेकिन अब केकेआर ने दिल्ली की विजय रथ को रोक दिया है। कोलकाता की जीत के साथ प्लेऑफ की रेस भी लगभग साफ हो गई है। अब मुख्य तौर पर 5 टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस बची है, जबकि 5 टीमों पर बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ना संजू… ना सिराज, ईशान किशन को भी किया बाहर, पूर्व खिलाड़ी ने चुनी अनोखी टीम
केकेआर आसानी से कर सकती है क्वालीफाई
आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर, प्लेऑफ की लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरी ओर इस हार के बाद दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को करारा झटका लगा है। इस मुकाबले से पहले दिल्ली अंकतालिका में 10 मैचों में से 5 मैच जीतकर छठे स्थान पर थी। अब दिल्ली 11 में से 5 मैच अपने नाम कर छठे स्थान पर है। दिल्ली उस स्थिति में पहुंच चुकी है, जहां से हर हर मुकाबला नॉक आउट होने वाला है। अब अगर दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
What a way to wrap up a solid all-round show 💥
A commanding performance by Kolkata Knight Riders at home 💜
And that win helps them consolidate their position in the points table 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/eTZRkma6UM#TATAIPL | #KKRvDC | @KKRiders pic.twitter.com/FFBYyylTKU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 1 मई को नहीं, अब इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान! आ गया अपडेट
इन 5 टीमों का बाहर होना लगभग तय
दूसरी ओर केकेआर की टीम इस मैच से पहले 8 मैचों में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर थी। अब केकेआर 9 मैचों में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। प्लेऑफ की इस रेस में अब मुख्य तौर पर 5 टीमें शामिल हैं। जिनमें राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम आता है। दूसरी ओर अब 5 ऐसी टीमें भी तैयार हो चुकी हैं, जिसका प्लेऑफ से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। इन 5 टीमों को अगर प्लेऑफ खेलना है तो करिश्माई कमबैक करने की जरूरत है। इन 5 टीमों में दिल्ली कैपिटल, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले चर्चा में आई न्यूजीलैंड, अजीबोगरीब फैसले से सभी को किया हैरान