---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ना संजू… ना सिराज, ईशान किशन को भी किया बाहर, पूर्व खिलाड़ी ने चुनी अनोखी टीम

Former Cricketer Pick Team India Squad: आईपीएल 2024 के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर ने अनोखी टीम चुनी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 29, 2024 22:41
Share :
T20 World Cup 2024 Akash Chopda Pick Squad for Team India BCCI
टीम इंडिया।

Former Cricketer Pick Team India Squad: आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है। विश्व कप के आगाज से पहले फैंस को यह टेंशन सता रही है कि भारतीय टीम का में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज से लेकर ओपनर तक हर जगह सस्पेंस है। यहां तक की भारतीय टीम के उपकप्तान कौन होंगे, यह भी सवालों के घेरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई को बीसीसीआई भारतीय टीम का स्क्वाड जारी करने वाला है। लेकिन इससे पहले पूर्व क्रिकेटर ने अपनी फेवरेट टीम चुनी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 1 मई को नहीं, अब इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान! आ गया अपडेट

संजू और ईशान को किया बाहर

भारत के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के ऐलान से पहले अपनी फेवरेट टीम चुनी है। आकाश चोपड़ा ने 15 खिलाड़ियों को अपने इस स्क्वाड में शामिल किया है। इस टीम की खास बात है कि इसमें ना ही तो संजू सैमसन को शामिल किया गया है और ना ही मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। संजू ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी कमाल दिखा रहे हैं, बावजूद इसके आकाश चोपड़ा ने संजू को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा ईशान किशन को भी इस टीम से बाहर कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले चर्चा में आई न्यूजीलैंड, अजीबोगरीब फैसले से सभी को किया हैरान

पूर्व दिग्गज ने चुनी ये टीम इंडिया

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन

ये भी पढ़ें:- T20 Series: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए स्क्वाड जारी, 2 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

कब-कब होंगे टीम इंडिया के मुकाबले? (ग्रुप मैच)

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप

Group A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
Group B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
Group C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी।
Group D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Apr 29, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें