Mitchell Starc DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में 14 रनों से हराया। केकेआर से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के दबंग 190 रन ही बना सके। मैच में केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। स्टार्क के इस ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट गिरे। दिल्ली के फास्ट बॉलर ने ओवर की तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई, तो चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय को आउट किया। वहीं, पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल चलते बने। हालांकि, इसके बावजूद स्टार्क की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।
स्टार्क की हैट्रिक नहीं हुई पूरी
केकेआर की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल ने 106 मीटर का गगनचुंबी सिक्स लगाते हुए ओवर की शुरुआत की। अगली बॉल स्टार्क के हाथ से वाइड निकली। दूसरी गेंद पर रसेल सिर्फ एक रन ही बना सके। स्टार्क के ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल ठीक विकेटों के सामने पाए गए। पॉवेल ने रिव्यू का इस्तेमाल भी किया, लेकिन वह अपना विकेट नहीं बचा सके। अगली ही गेंद पर स्टार्क ने अनुकूल रॉय को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
अनुकूल ने लेग साइड की तरफ शॉट तो जोरदार खेला, लेकिन चमीरा ने हवा में छलांग लगाते हुए इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच लपका। 2 गेंदो पर दो विकेट आ चुके थे और स्टार्क हैट्रिक पर थे। स्टार्क ने पांचवीं गेंद फेंकी और हर्षित राणा बॉल पर बल्ला भी नहीं लगा सके। हालांकि, हर्षित तुरंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रसेल भी दूसरे छोर से दौड़े, लेकिन वह क्रीज से थोड़ा दूर रह गए। अभिषेक पोरेल का थ्रो डायरेक्ट स्टंप पर आकर लगा और रसेल को पवेलियन लौटना पड़ा। इस तरह से तीन गेंदों में 3 विकेट तो गिरे, लेकिन फिर भी मिचेल स्टार्क की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी। स्टार्क ने अपने चार ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए।