Babar Azam: मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। टीम को पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत को खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। भारत के खिलाफ मैच में टीम को पूर्व कप्तान बाबर आजम से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि वो बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। भारत के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जहां हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। उनको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है।
कनेरिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘बाबर ने इतने लंबे समय से रन नहीं बनाए हैं। लेकिन जब वह रन बनाते हैं तो जिम्बाब्वे या छोटी टीमों के खिलाफ ही बनाते हैं। वह बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बना पाते हैं क्योंकि उनका इंटेट नहीं दिखता है।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 90 गेंदों पर जरूर 64 रन बनाए, लेकिन वो मैच में कभी भी अपनी टीम को जिताने की सूरत में नहीं पहुंच पाए।
Sunil Gavaskar has an advice for King Babar Azam
“When Babar will start scoring runs again, not only Pakistan but the entire world will have funwatching that, the shot at midwicket the other day was glorious” Sunil Gavaskar
---विज्ञापन---— Jalaad 🔥 حمزہ (@SaithHamzamir) February 25, 2025
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज मैच एक लेकिन ‘फंस’ गईं 4 टीमें, तय है एक की विदाई
कनेरिया ने रिजवान की फॉर्म पर भी उठाए सवाल
बाबर के अलावा कनेरिया ने पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान की फॉर्म पर भी सवाल उठाए, जो पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना सके हैं। उन्होंने कहा, ‘टीम की बैटिंग में कोई गहराई नहीं है। सलमान आगा और खुशदिल शाह कभी-कभी कुछ योगदान देते हैं। सऊद शकील तकनीकी रूप से सही बल्लेबाज हैं, लेकिन रिजवान का बल्ला काम करना बंद कर चुका है। जब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम की घोषणा की गई थी, तो ऐसा लग रहा था कि यह टीम बहुत जल्द टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।’
गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान
ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। टीम को गुरुवार को बांग्लादेश से ग्रुप स्टेज का मैच खेलना है। पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ऐसे में इस मैच का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: CT 2025: सुरक्षा में भारी चूक को लेकर PCB का बड़ा फैसला, लगा दिया बैन