Stephen Fleming: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत मुबंई इंडियंस के खिलाफ की थी। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। तब ऐसा लग रहा था कि सीएसके आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाने वाली है। हालांकि जीत का जश्न कुछ दिन बाद खत्म हो गया, क्योंकि पहले मैच के बाद सीएसके को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब तक खेले गए 13 मैचों में सीएसके ने केवल 3 मैच जीते हैं। बाकी 8 मुकाबले में येलो आर्मी को शिकस्त मिली है। सीएसके अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। इसकी वजह सीएसके के कोच ने स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई है।
सीएसके के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान
सीएसके की खस्ता हालत के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हम सबसे नीचे (अंक तालिका) में रहना पसंद नहीं करते, लेकिन यह प्रेरणा नहीं। हम बस एक अच्छा प्रदर्शन चाहते थे। हम कुछ अच्छे परफॉर्मेंट को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आखिरी के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना था। अब हम एक अच्छी जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगे। यह सही बात है कि हम सबसे नीचे हैं। हमने इस तरह की क्रिकेट खेली है, इसलिए इससे बच नहीं सकते।
“Becoming That We Are Backside”: CSK Coach Stephen Fleming Spares No One At Press Convention – https://t.co/tmH1jXY1OB
— Jio Hotstar Sparks (@JioHotstarSpark) May 21, 2025
---विज्ञापन---
बताई बड़ी वजह
इसके अलापा फ्लेमिंग ने आगे कहा कि हमारा ऑर्डर इस समय सही नहीं है और हम इसे फिर से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। अगले साल के लिए हमारे पास कुछ मजबूत विचार हैं, इसलिए सभी पहलुओं को कवर किया जाएगा। लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाया है क्योंकि टॉप पर रन नहीं आ रहे हैं।बल्लेबाजी की स्थिति काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि हमें शुरुआत कैसी मिलती है, और फिर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हमें वह नहीं मिली है। इसलिए हमने सिर्फ पारी को जोड़ने की कोशिश की है, न कि अच्छी पारियां खेलने की।