---विज्ञापन---

क्रिकेट

जका अशरफ ने दी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खुशखबरी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर किया बड़ा ऐलान

PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से खिलाड़ियों को खुशखबरी दी गई है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने सोमवार को नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के लिए पारिश्रमिक की भी घोषणा की। इसे जल्द ही खिलाड़ियों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 14, 2023 22:25
Zaka Ashraf PCB Central Contract
Zaka Ashraf PCB Central Contract

PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से खिलाड़ियों को खुशखबरी दी गई है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने सोमवार को नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के लिए पारिश्रमिक की भी घोषणा की। इसे जल्द ही खिलाड़ियों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि महिला क्रिकेटरों को भी पहले जैसा पारिश्रमिक दिया जाएगा।

दोगुना किया जा रहा है सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

इस मौके पर जका अशरफ ने कहा- ”पाकिस्तान में बहुत प्रतिभा है और हमें इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि टीम आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करे। हम टीम को शीर्ष पर देखना चाहते हैं। हमारी टीम उम्मीदों पर खरी उतरेगी।” उन्होंने आगे कहा- “पुरुष क्रिकेटरों का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दोगुना किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी क्रिकेट से पैसा कमाएं और देश की सेवा करें। हम ये भी चाहते हैं कि वे टीम को शीर्ष पर लाएं।” पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में खिलाड़ियों की संख्या को 33 से घटाकर 25-26 करने का भी फैसला किया है।

---विज्ञापन---

महिला क्रिकेटरों की सैलरी में भी बढ़ोतरी

जका अशरफ ने यह भी कहा कि जब से उन्होंने पीसीबी का अध्यक्ष पद संभाला है, तब से उन्होंने महिला क्रिकेट में सुधार के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा- महिला क्रिकेटरों की सैलरी में भी बढ़ोतरी की जा रही है। हम घरेलू कॉन्ट्रेक्ट भी शुरू कर रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, नए कॉन्ट्रेक्ट अब खिलाड़ियों को A, B, C और D चार अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाएंगे। बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 30 जून को समाप्त हो गए थे, लेकिन पीसीबी में अध्यक्ष पद को लेकर अनिश्चितता के कारण इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 14, 2023 10:25 PM

संबंधित खबरें