---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: भारत के लिए इस साल किस खिलाड़ी ने की सबसे ज्यादा कमाई? टॉप 10 की लिस्ट में 9 क्रिकेटर! 

Top 10 Highest Earning Indian Athletes 2025: भारत में आज के समय में एथलीट अच्छी कमाई करने लग गए हैं. खासकर क्रिकेटरों पर तो पैसों की बारिश होती है. साल 2025 में भी क्रिकेटरों ने जमकर कमाई की है. जिसके कारण ही जब इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में बात हुई, तो उसमें 9 क्रिकेटर नजर आ रहे हैं. अन्य खेलों का सिर्फ 1 ही खिलाड़ी लिस्ट में है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 22, 2025 17:42
virat kohli, rohit sharma and ms dhoni
virat kohli, rohit sharma and ms dhoni

Top 10 Highest Earning Indian Athletes 2025: भारतीय खेलों के लिए साल 2025 बहुत अच्छा गया है. इस साल जिसके कारण ही खिलाड़ियों की जमकर कमाई भी हुई है. खासकर क्रिकेटरों की तो साल 2025 में चांदी हुई है. आईपीएल से ही कई खिलाड़ी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. ऐसे में जब साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई, तो उसमें क्रिकेटरों का ही दबदबा नजर आ रहा है. इस लिस्ट में हालांकि कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं. 

10- वेंकटेश अय्यर- 24 करोड़ 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें पायदान पर वेंकटेश अय्यर नजर आ रहे हैं. अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में खेलने के लिए 23.75 करोड़ की धनराशि दी है. जिसके कारण ही वो इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

---विज्ञापन---

9- जसप्रीत बुमराह- 25 करोड़ 

भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 9वें नंबर पर नजर आ रहे हैं. बुमराह की सिर्फ आईपीएल से ही 18 करोड़ की कमाई हो जाती है. वहीं बीसीसीआई से उन्हें सलाना 7 करोड़ मिलते हैं. ब्रांड से उनके होने वाली कमाई का कोई खास रिकॉर्ड नहीं मिला है. 

8- नीरज चोपड़ा -25 करोड़ 

इस लिस्ट में नीरज चोपड़ा एकमात्र अन्य खेलों के खिलाड़ी हैं. चोपड़ा ने लगभग 4 करोड़ रुपये अपनी आर्मी की सैलरी और डायमंड लीग में जीतने की इनामी राशि से कमाए हैं. इसके अलावा चोपड़ा के पास लगभग 20 ब्रांड हैं. जिसका वो एंडोर्समेंट करते हैं. चोपड़ा जिसके कारण ही इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. 

---विज्ञापन---

7- हार्दिक पांड्या- 28.46 करोड़ 

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में नंबर 7 पर नजर आ रहे हैं. पांड्या की आईपीएल से 16.35 करोड़ की कमाई होती है. इसके अलावा बीसीसीआई से पांड्या को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं हाल में पांड्या को कुछ ब्रांड एडोर्समेंट भी मिले हैं. जिससे भी उनकी अच्छी कमाई होती है. 

6- श्रेयस अय्यर- 35 करोड़ 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सिर्फ आईपीएल से ही 26.75 करोड़ की कमाई कर लेते हैं. वहीं इसके अलावा अब वो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी आ गए हैं. जहां से उन्हें 3 करोड़ की राशि मिलती है. हालांकि अय्यर के पास फिलहाल कम ब्रांड्स हैं. 

5- ऋषभ पंत- 45 करोड़ 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. पंत सिर्फ आईपीएल से ही 27 करोड़ की कमाई करते हैं. वहीं बीसीसीआई से उन्हें 5 करोड़ की राशि मिलती है. जिसके कारण ही उनके पास भी अब धीरे-धीरे ब्रांड आ रहे हैं. इसी वजह से वो टॉप 5 में नजर आ रहे हैं. 

4- रोहित शर्मा- 54.29 करोड़ 

दिग्गज रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर नजर आ रहे हैं. रोहित को आईपीएल से 16.3 करोड़ मिलते हैं, तो वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ की कमाई होती है. हिटमैन इसके अलावा कई ब्रांड की एंडोर्समेंट भी करते हैं. जिसके कारण ही वो इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. 

3- सचिन तेंदुलकर- 80 करोड़ 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नजर आ रहे हैं. सचिन संन्यास के 12 सालों के बाद भी कई ब्रांड की एंडोर्समेंट करते हैं. जहां से उनकी अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा उन्होंने कई जगह निवेश भी किया हुआ है. 

ये भी पढ़ें: कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने! 

2- महेंद्र सिंह धोनी- 101.77 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. धोनी की आईपीएल से कमाई सिर्फ 4 करोड़ की है. हालांकि धोनी अपनी अधिकतम कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से ही करते हैं. माही ने कुछ कंपनियों में अपना निवेश भी किया हुआ है. जहां से भी धोनी की अच्छी खासी कमाई होती है. 

1-  विराट कोहली- 228.09 करोड़ 

सुपरस्टार विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर 1 पर नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस साल 228.09 करोड़ की कमाई की है. आरसीबी की टीम ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं 7 करोड़ उन्हें बीसीसीआई से मिलते हैं. उसके अलावा कोहली 30 ब्रांड की एंडोर्समेंट भी करते हैं. इसके अलावा उनके कुछ बिजनेस भी चलते हैं. अपनी अधिकतम कमाई वो इसी से ही करते हैं. 

इस लिस्ट का सोर्स Google Gemini है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल

First published on: Dec 22, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.