---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?

WTC Updated Points Table: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे चल रही थी और MCG में हुए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. सीरीज अब 3-1 पर आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को इस हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है. आइए WTC की अंकतालिका पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 27, 2025 12:38
WTC Updated Points Table
WTC पॉइंट्स टेबल

WTC Updated Points Table: ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-26 शानदार रहा था और उन्हें एक भी हार नहीं मिली थी. वो 100% जीत के साथ आगे बढ़ रहे थे और आखिर इंग्लैंड ने उनके विजय रथ को रोका और एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 विकेट से जीत लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का एक भी मैच नहीं हारने का घमंड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया अभी भी WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 है लेकिन उन्हें पॉइंट प्रतिशत के मामले में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इंग्लैंड ने अपना जीत प्रतिशत सुधारा, वहीं टीम इंडिया छठे पायदान पर कायम है.

WTC 2025-26 का पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ कटौती पॉइंट पॉइंट प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया761007285.71
2न्यूजीलैंड 320102877.78
3साउथ अफ्रीका431003675.00
4श्रीलंका210101666.67
5पाकिस्तान211001250.00
6भारत944105248.15
7इंग्लैंड935123835.19
8बांग्लादेश20110416.67
9वेस्टइंडीज8071044.17

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 2 मैच खेल विराट कोहली-रोहित शर्मा हुए ‘मालामाल’! विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर मिली इतनी सैलरी

---विज्ञापन---

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 दिनों में हराया

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन एशेज टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड सीरीज हार चुकी थी लेकिन उनमें कमबैक करके जीत दर्ज करने का जज्बा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम मात्र 110 रन बनाकर आउट हो गई.

MCG में हुए बॉक्सिंग डे के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वो 132 रन पर ही ऑलआउट हो गए. इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य मिला और 4 विकेट रहते उन्होंने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. जोश टंग को 7 विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इंग्लैंड ने आखिर ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल

First published on: Dec 27, 2025 12:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.