---विज्ञापन---

क्रिकेट

जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने लगाई छलांग, जानिए कैसा है WPL 2026 के प्वॉइंट्स टेबल का हाल

Gujarat Giants vs UP Warriorz: गुजरात जायंट्स ने 22 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 45 रन से जीत हासिल की. इसको लेकर जीजी की कप्तान एश्ले गार्डनर बेहद खुश नजर आईं क्योंकि टूर्नामेंट के प्वॉइंट्स टेबल में उनको फायदा हुआ है, और क्वॉलिफायर तक पहुंचने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 23, 2026 09:26

WPL 2026 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने यूपी वारियर्स को 45 रनों बड़े अंतर से हराया. जीजी की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, जिन्होंने टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले में 153 के स्कोर को बेहद कामयाबी के साथ सेव किया. इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल का प्वॉइंट्स टेबल भी थोड़ा अपडेट हो गया है.

जीत का क्रेडिट बॉलर्स को

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एश्ले गार्डनर ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि हमने पारी को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला. मुझे लगता है, आप जानते हैं, सोफ (सोफी डिवाइन) ने ये दिखाया कि हमने पारी के आखिर से मिली स्पीड को अपनी गेंदबाजी पारी में ले गए, और हमें पता था कि अगर हम 150 तक पहुंच पाए तो ये एक बचाने लायक स्कोर होगा. और हां, हमारे गेंदबाजों ने काम शुरू में ही कर दिया और फिर दबाव वापस उनके ऊपर डाल दिया. आखिरकार, इस तरह के विकेट पर, जल्दी विकेट लेना और स्पीड को रोक पाना ही मैं उनसे मांग सकती हूं.’

---विज्ञापन---

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

गुजरात जायंट्स गेंदबाजों ने कमेंडेबल जॉब किया क्योंकि उन्होंने कभी भी यूपी वॉरियर्स की पारी को संभलने नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों में सबसे बेहतर रहीं, जिन्होंने अपने 4 ओवर्स में 3/16 का आंकड़ा बनाया और इकॉनमी रेट 4.00 रही, जबकि रेनुका सिंह ठाकुर और सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट लिए.

---विज्ञापन---

सोफी डिवाइन की शानदार बैटिंग

गुजरात जायंट्स ने यूपीडब्ल्यू की तरफ से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद 153/8 का स्कोर बनाया. सोफी डिवाइन ने एंकर का रोल अदा किया, 42 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे, और स्ट्राइक रेट 119.05 रहा, जबकि बेथ मूनी ने 38 रन बनाए. यूपीडब्ल्यू के लिए, क्रांति गौड़ और सोफी एक्कलस्टोन ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- RCB On Sale: विराट कोहली की टीम पर बोली लगाने को तैयार ये फार्मा बिजनेस टाइकून, जानिए कितनी है फ्रेंचाइजी की वैल्यूएशन

प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची गुजराट टीम

इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स की टीम 6 अंकों के साथ वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. स्मृति मंधाना की टीम अभी भी 10 अंकों के साथ टॉप पर हैं. तीसरे नंबर पर 4 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन रन रेट में पिछड़ने की वजह से वो क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर नजर आ रहे हैं.

First published on: Jan 23, 2026 09:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.