---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026 में आपकी पसंदीदा टीम कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई? जानिए अगले स्टेज तक पहुंचने का पूरा गणित

WPL 2026 Playoffs Scenarios: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन वो सीधे फाइनल में एंट्री मारना चाहती है, वहीं कुछ टीमों की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है. आइए जानते हैं कि आपकी पसंदीदा टीम कैसे अगले स्टेज में जा सकती है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 29, 2026 13:48
WPL 2026 Trophy

WPL 2026 Playoffs Qualification Scenarios For Each Team: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल देखने को मिली. गुजरात ने 27 जनवरी को डीसी को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर जगह बना ली. हालांकि आरसीबी अभी भी 10 अंकों के साथ टॉप पर है. शुक्रवार 29 जनवरी को आरसीबी बनाम यूपीडब्ल्यू के बीच मैच होने वाला है. क्रिकेट फैंस ये जानने को बेताब हैं कि उनकी पसंदीदा टीमें कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

WPL 2026 पॉइंट्स टेबल (28 जनवरी तक)

टीममैचजीतेहारेनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
आरसीबी (Q)7520100.947
गुजरात जायंट्स74308-0.271
मुंबई इंडियंस734060.146
दिल्ली कैपिटल्स73406-0.164
यूपी वॉरियर्स62404-0.769

---विज्ञापन---

WPL 2026 में प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो

आरसीबी

स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन फिर भी फाइनल में सीधे एंट्री पर नजर है. 29 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ़ जीत टॉप-2 में उनकी जगह पक्की कर देगी. हार के बाद भी उनका मजबूत नेट रन रेट उन्हें कंफर्टेबल पोजीशन में रख पाएगा.

गुजरात जायंट्स

गुजरात का समीकरण आसान है. मुंबई इंडियंस को हराओ और 10 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाओ. हार उन्हें मुश्किल में डाल सकती है, खासकर उनके खराब नेट रन रेट को देखते हुए. उनके पास अभी भी टॉप पर पहुंचने का थोड़ा मौका है, लेकिन इसके लिए एक बड़ी जीत और दूसरी जगहों पर फेवरेबल नतीजों की ज़रूरत होगी.

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस

तीसरे नंबर पर होने के बावजूद मुंबई इंडियन अच्छी स्थिति में है. गुजरात जायंट्स पर जीत उन्हें क्वालिफाई कराने के लिए काफी होनी चाहिए, क्योंकि उनका नेट रन रेट सबसे अच्छा है और एमआई कभी भी गुजरात से हारी नहीं है, ये भी एक प्लस पॉइंट है. हार से चीजें मुश्किल हो जाएंगी, लेकिन उनके मौके खत्म नहीं होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स

चौथे नंबर पर मौजूद दिल्ली को जिंदा रहने के लिए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा. इसके बाद भी उन्हें मुंबई या गुजरात जायंट्स में से किसी एक के हारने की दुआ करनी होगी. डीसी के लिए फायदा टाइमिंग का है. वो आखिरी लीग मैच खेलेंगे और उन्हें ठीक-ठीक पता होगा कि कितने मार्जिन की जरूरत है.

यूपी वॉरियर्स

UPW की हालत बहुत खराब है. उन्हें 8 पॉइंट्स तक पहुंचने के लिए आरीसीबी और दिल्ली के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद भी उनका खराब नेट रन रेट का मतलब है कि क्वालिफिकेशन दूसरे नतीजों और बड़े मार्जिन से जीत पर निर्भर करेगा. एक हार और यूपी टीम के लिए कहानी खत्म हो जाएगी.

First published on: Jan 29, 2026 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.