---विज्ञापन---

क्रिकेट

एयरफोर्स ऑफिसर पर हुई पैसों की बरसात, 33 महीनों से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका  

WPL 2026 Mega Auction: डब्ल्यूपीएल 2026 का आज मेगा ऑक्शन हुआ. जहां पर कुछ खिलाड़ियों की किस्मत पूरी तरह से बदल गई. जिसमें से एक खिलाड़ी भारतीय एयरफोर्स की ऑफिसर भी है. हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही इस खिलाड़ी पर ऑक्शन के दौरान पैसों का बरसात हो गई. हालांकि पिछले 33 महीनों से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला है. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 27, 2025 21:43
Sikha Pandey
Sikha Pandey

WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही कई महिला खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. डब्ल्यूपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब यूपी वॉरियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज और एयरफोर्स ऑफिसर शिखा पांडे पर ऑक्शन के दौरान पैसों की बारिश कर दी. टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रयास कर रही पांडे के पास इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन दोबारा सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने का मौका है. 

शिखा पांडे पर हुई पैसों की बारिश 

मेगा ऑक्शन के दौरान जब शिखा पांडे का नाम आया तो फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिली. यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों ने इस खिलाड़ी के लिए लड़ाई की, लेकिन अंत में यूपी की जीत हुई. यूपी वॉरियर्स की टीम ने 2.40 करोड़ खर्च करके शिखा को अपने साथ जोड़ा. पिछले सीजन में शिखा पांडे दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलती हुई नजर आ रही थी. हालांकि उसके बाद भी उन्होंने पांडे पर बोली नहीं लगाई. आपको बता दें कि साल 2011 से शिखा भारतीय एयरफोर्स का हिस्सा हैं. 2011 में वो सर्विस का हिस्सा थे, वहीं 2020 में वो स्क्वाड्रन लीडर की रैंक पर पहुंच गई थी. इस सीजन सभी की नजरें इस खिलाड़ी पर रहने वाली हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WPL Auction: वर्ल्ड कप 2025 में 2 शतक और 299 रन, फिर भी अनसोल्ड हो गई स्टार खिलाड़ी

---विज्ञापन---

अच्छा रहा है शिखा पांडे का रिकॉर्ड 

डब्ल्यूपीएल के इतिहास में शिखा पांडे 5वीं सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल है. इतने पैसे का दबाव भी हालांकि पांडे जी पर दिख सकता है. अब तक शिखा ने डब्ल्यूपीएल में 27 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 30 विकेट अपने नाम किया है. इतना ही नहीं 33 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रही शिखा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 62 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट हासिल किया है. 

ये भी पढ़ें: WPL 2026 Auction: ये 5 इंटरनेशनल स्टार प्लेयर्स रहीं अनसोल्ड, ऑक्शन में नहीं दिखाई किसी भी टीम ने दिलचस्पी

First published on: Nov 27, 2025 09:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.