Harmanpreet Kaur Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट टीम का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर की बड़ी भूमिका रही है. 2 WPL खिताब जीतने के बाद अब हरमनप्रीत ने आईसीसी का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. क्रिकेट के मैदान से बाहर भी हरमनप्रीत कौर खूब कमाई करती हैं. मुंबई से लेकर पटियाला तक उनकी प्रॉपर्टी है.
भारतीय महिला कप्तान के पास हैं 25 करोड़
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार FY2024-25 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 25 करोड़ की है. जिसमें तमाम फॉर्मेट से खेलने के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट की कमाई भी शामिल है. लीग क्रिकेट में भी हरमनप्रीत खेलते हुए नजर आती हैं. WPL में हरमन मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान भी हैं. जहां पर उनकी सैलरी 1.80 करोड़ की कमाई करती है. विदेशी लीग्स में भी हरमन खेलती हुई नजर आती हैं. भारतीय कप्तान इसके अलावा पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भी तैनात है. जिससे भी उनकी नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.
A special moment! 🏆
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
ICC Chairman Mr. Jay Shah presents the ICC Women's Cricket World Cup 2025 Trophy to our winning captain Harmanpreet Kaur 🇮🇳@JayShah | @ImHarmanpreet
#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/wETVXoMNnA
लग्जरी कार और बंगले का भी हरमन को है शौक
हरमनप्रीत कौर ब्रांड एंडोर्समेंट से बड़ी कमाई करती हैं. जिससे हर साल वो लगभग 40 से 50 लाख रुएये की कमाई करती हैं. हरमन को एक कमर्शियल शूट के लिए लगभग 10-12 लाख रुपये लेती है. इसके अलावा वो HDFC Life, ITC, Boost, CEAT, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs, The Omaxe State की ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं.
कप्तान हरमन के पास मुंबई से लेकर पटियाला तक प्रॉपर्टी है. मौजूदा समय में उनकी फैमिली पटियाला के आलीशान बंगले में रहती है. इसके अलावा मुंबई में भी उनका लग्जरी कार है. हरमन को कार-बाइक का भी बहुत शौक है. उनके पास विंटेज जीप समेट कई कारें हैं. बाइक लवर हरमनप्रीत के पास Harley-Davidson जैसे महंगी बाइक भी है.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया World Cup चैंपियन, जीत के बाद बताया कैसे बदली किस्मत?










