---विज्ञापन---

क्रिकेट

Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत  

Harmanpreet Kaur Net Worth: आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट टीम 2025 की चैंपियन टीम इंडिया बन गई है. जिसमें खिताबी जीत में सबसे बड़ी भूमिका भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की रही है. हरमनप्रीत इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस अपने कप्तान के बारे में छोटी से छोटी जानकारी भी अब जानना चाहते हैं. ऐसे समय में हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ के बारे में फैंस जानना चाहते हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 3, 2025 11:54
Captain Harmanpreet Kaur
Captain Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट टीम का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर की बड़ी भूमिका रही है. 2 WPL खिताब जीतने के बाद अब हरमनप्रीत ने आईसीसी का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. क्रिकेट के मैदान से बाहर भी हरमनप्रीत कौर खूब कमाई करती हैं. मुंबई से लेकर पटियाला तक उनकी प्रॉपर्टी है. 

भारतीय महिला कप्तान के पास हैं 25 करोड़ 

क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार FY2024-25 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 25 करोड़ की है. जिसमें तमाम फॉर्मेट से खेलने के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट की कमाई भी शामिल है. लीग क्रिकेट में भी हरमनप्रीत खेलते हुए नजर आती हैं. WPL में हरमन मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान भी हैं. जहां पर उनकी सैलरी 1.80 करोड़ की कमाई करती है. विदेशी लीग्स में भी हरमन खेलती हुई नजर आती हैं. भारतीय कप्तान इसके अलावा पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भी तैनात है. जिससे भी उनकी नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने पहले किया भांगड़ा फिर दिखाए अपने संस्कार, स्टेज पर उड़े जय शाह के होश

---विज्ञापन---

लग्जरी कार और बंगले का भी हरमन को है शौक 

हरमनप्रीत कौर ब्रांड एंडोर्समेंट से बड़ी कमाई करती हैं. जिससे हर साल वो लगभग 40 से 50 लाख रुएये की कमाई करती हैं. हरमन को एक कमर्शियल शूट के लिए लगभग 10-12 लाख रुपये लेती है. इसके अलावा वो HDFC Life, ITC, Boost, CEAT, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs, The Omaxe State की ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं.  

कप्तान हरमन के पास मुंबई से लेकर पटियाला तक प्रॉपर्टी है. मौजूदा समय में उनकी फैमिली पटियाला के आलीशान बंगले में रहती है. इसके अलावा मुंबई में भी उनका लग्जरी कार है. हरमन को कार-बाइक का भी बहुत शौक है. उनके पास विंटेज जीप समेट कई कारें हैं. बाइक लवर हरमनप्रीत के पास Harley-Davidson जैसे महंगी बाइक भी है. 

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया World Cup चैंपियन, जीत के बाद बताया कैसे बदली किस्मत?

First published on: Nov 03, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.