---विज्ञापन---

क्रिकेट

Women World Cup 2025 के लिए ICC ने प्राइज मनी का किया ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़!

ICC Women World Cup 2025: इस महिला टूर्नामेंट के लिए अब आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। पिछली बार के मुकाबले 297 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्राइज मनी में देखने को मिल रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Sep 1, 2025 14:18
ICC Women World Cup 2025
ICC Women World Cup 2025

ICC Women World Cup 2025: भारतीय सरजमीं पर 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 खेला जाना है। जिसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी बड़े-बड़े दावे कर रहा था। जिसको लेकर अब जय शाह ने सबसे बड़ा फैसला किया है। इस टूर्नामेंट के लिए अब आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। पिछली बार के मुकाबले 297 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्राइज मनी में देखने को मिल रही है। 

आईसीसी ने 297 प्रतिशत बढ़ाया प्राइज मनी 

आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी अब 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये) हो गई है। साल 2022 में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में प्राइज मनी 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर थे। जय शाह ने महिला विश्व कप को और बड़ा करने के लिए प्राइज मनी में 297 प्रतिशत और बढ़ाया है। यहां तक की भारतीय सरजमीं पर ही खेले गए पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में भी प्राइज मनी सिर्फ 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर थे। इससे पहले आईसीसी इवेंट्स में जय शाह ने महिला-पुरुष दोनों की सैलरी बराबर की थी। 

---विज्ञापन---

विजेता टीम को मिलेंगे 39 करोड़ 

इस प्राइज मनी को अगर बांटे तो विजेता टीम को कुल 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग ₹19.77 करोड़) मिलने वाले हैं। इसके अलावा बाकी दोनों सेमी फाइनलिस्ट टीम को भी 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग ₹9.88 करोड़) दिए जाने वाले हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 250,000 डॉलर मिलने वाली है। वहीं लीग स्टेज में हर मुकाबला जीतने वाली टीम को 34,314 डॉलर मिलेंगे। 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 700,000 डॉलर तो वहीं 7वें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम को 280,000 डॉलर आईसीसी की ओर से मिलेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, इस बड़े टूर्नामेंट से हुआ बाहर 

First published on: Sep 01, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.