---विज्ञापन---

क्रिकेट

WI vs IND: जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कप्तान रोहित ने दी बड़ी Good News

WI vs IND: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर उनके फैंस के लिए गुड न्यूज दी है। […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jul 27, 2023 15:05
Jasprit Bumrah's injury
Jasprit Bumrah's injury

WI vs IND: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर उनके फैंस के लिए गुड न्यूज दी है। रोहित ने संकेत दिए हैं बुमराह विश्वकप तक पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के लिए धमाल मचाएंगे।

रोहित ने दी ये गुड न्यूज

जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने उनकी चोट और वापसी को लेकर गुड न्यूज दी है। रोहित ने कहा ‘जसप्रीत बुमराह के पास काफी अनुभव है। उनका ये अनुभव हमारे लिए अहम होगा। चूकि वो लंबी इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं और मुझे नहीं पता कि आयरलैंड सीरीज में वो खेलेंगे या नहीं। हालांकि हमारी कोशिश होगी कि वो विश्वकप से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलें।’

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – मेरा समय अलग था कपिल देव ने वर्ल्ड कप को लेकर इस बात पर जताई चिंता

---विज्ञापन---

 

बुमराह जितना ज्यादा खेलेंगे हमें उतना अच्छा

रोहित शर्मा ने बुमराह की वापसी को लेकर कहा कि ‘जब आप लंबी चोट के बाद वापसी करते हैं तो आपके पास प्रैक्टिस और फिटनेस नहीं होती, इसलिए बुमराह जितना ज्यादा खेलेंगे, ये उनके और पूरी टीम के लिए अच्छा रहेगा। रोहित ने भताया कि हम एनसीए से लगातार संपर्क में हैं। बुमराह इस वक्त ठीक भी लग रहे हैं।

2022 से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। पीठ की चोट के चलते उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्‍सा नहीं लिया था। जल्दी ठीक होने के लिए बुमराह ने न्‍यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्‍से की सर्जरी भी कराई थी। जो सफल रही। वह आईपीएल 2023 से भी बाहर रहे थे। हालांकि इन दिनों वह एनसीए में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

First published on: Jul 27, 2023 01:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.