---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या WPL को मिलेगी ‘हिजाब’ पहनने वाली पहली क्रिकेटर, जानिए कौन हैं 15 साल की नेट बॉलर नाज़?

Capitals Net Bowler Who Wears Hijab: वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक कई बैकग्राउंड की प्लेयर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब डब्ल्यूपीएल में किसी हिसाब पहनने वाली लड़की को मैच खेलने का मौका मिलेगा?

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 27, 2026 20:52

Who Is Naz Delhi Capitals Net Bowler: वुमेंस प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद भारत और दुनिया की कई महिला क्रिकेटर्स को ‘खाक से लेकर खास’ बनने का मौका मिला है. अब चर्चा में एक ऐसी प्लेयर का नाम सामने आ रहा है जो ‘हिजाब’ पहकर बॉलिंग करती हैं. आइए आपका तार्रुफ कराते हैं हैं डब्ल्यूपीएल की नेट बॉलर नाज़ से, जिनकी उम्र से बड़े ख्वाब हैं.

नाज़ की वीडियो वायरल

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर काफी इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपनी टीम की टीनएज मेंबर नाज़ से रूबरू कराया जा रहा है. उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

कौन हैं नाज़?

नाज़ 15 साल की क्रिकेटर हैं जिनका रिश्ता तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से है, लेकिन अब वो यूनाइटेड किंग्डम में रहती हैं. उनकी एकेडमी से साथ वुमेंस प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने पार्टनरशिप की है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं मुंबई इंडियंस की मुस्लिम क्रिकेटर राहिला फिरदौस? कभी लड़कों के साथ नहीं थी खेलने की इजाजत, अब किया WPL में डेब्यू

---विज्ञापन---

शेफाली वर्मा हैं इंस्पिरेशन

इस वीडियो में नाज़ बता रही हैं कि उनकी रोल मॉडल टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा हैं, जिनसे वो काफी ज्यादा इंस्पायर्ड हैं. नाज का ख्वाब है कि वो एक दिन डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जरूर खेलेंगी.

WPL खेलने वाली पहली हिजाबी क्रिकेटर बनेंगी?

अगर नाज़ अपने इस ख्वाब को पूरा करने में कामयाब रहती हैं, तो वुमेंस प्रीमियर लीग की पहली ऐसी क्रिकेटर बन जाएंगी, तो हिजाब पहनकर ये गेम खेलती हैं. ये अपने आप में एक अनोखा मोमेंट होगा.

हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली क्रिकेटर

हिजाब पहनने वाली क्रिकेटर का जब भी जिक्र किया जाता है, तब हर किसी के जेहन में स्कॉटलैंड की अबताहा मकसूद का नाम आता है, जिन्होंने जुलाई 2021 में इंग्लैड की क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ में हिस्सा लिया था. वो बर्मिंघम फीनिक्स टीम की तरफ हिजाब पहनकर मैदान में खेलने आईं थीं. तब देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं.

First published on: Jan 27, 2026 08:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.