---विज्ञापन---

क्रिकेट

कौन हैं छक्कों की बारिश करने वाले जॉर्डन कॉक्स? MI की टीम के लिए खेलते हुए द हंड्रेड में मचाया हड़कंप

द हंड्रेड 2025 में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेल रहे जॉर्डन कॉक्स बवाल मचा रहे हैं। उन्होंने एक पारी में 10 जबरदस्त छक्के जड़ दिए और अब वो चर्चा का विषय हैं। जॉर्डन और उनके क्रिकेट करियर के बारे में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Aug 17, 2025 06:20
Jordan Cox
जॉर्डन कॉक्स कौन हैं?

Who is Jordan Cox: द हंड्रेड 2025 में कई सारे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने द हंड्रेड क्रिकेट लीग में टीम खरीदी है, जिसका नाम ओवल इनविंसिबल्स है। इस टीम के लिए खेलते हुए जॉर्डन कॉक्स नाम के खिलाड़ी हड़कंप मचा रहे हैं और खूब तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो काफी गजब के खिलाड़ी हैं और फैंस को उनके बारे में जानना चाहिए।

जॉर्डन कॉक्स ने द हंड्रेड में कर दी छक्कों की बारिश

ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच द हंड्रेड 2025 का 16वां मैच देखने को मिला। ओवल ने पहले बैटिंग की और सलामी बल्लेबाज विल जैक्स-तवांडा मुयेये ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉर्डन कॉक्स ने फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी करनी शुरू की और मात्र 29 गेंद में 86 रन जड़ दिए। उन्होंने लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने इस पारी में कुल 10 छक्के जड़ दिए और 3 चौके लगाए। वो हर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश कर रहे थे। 86 में से 72 रन तो चौकों-छक्कों से ही आए। इसी वजह से वो चर्चा का विषय बने हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं जॉर्डन कॉक्स?

जॉर्डन कॉक्स इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर 2000 में मार्गेट, केंट में हुआ था। 24 साल के जॉर्डन दुनियाभर में टी20 क्रिकेट लीग खेलते हैं। वो द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स का हिस्सा हैं, वहीं BPL में वो बांग्ला टिगर्स के लिए खेलते हैं। LPL में दाम्बुला सिक्सर्स, BBL में होबार्ट हरिकेन्स & मेलबर्न रेनेगेड्स, PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स, SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के लिए कॉक्स खेल चुके हैं। बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

कॉक्स का टी20 रिकॉर्ड कैसा है?

जॉर्डन कॉक्स ने टी20 क्रिकेट में अब तक 149 मैच खेले हैं और 3285 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इसी बीच 141.22 का रहा है और उन्होंने 1 शतक जड़ा है। इसके अलावा वो कुल 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। जॉर्डन ने टी20 में 274 चौके और 131 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। वनडे और टी20 मिलाकर उन्होंने अपने देश के लिए 5 मैच खेले हैं और 39 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि कॉक्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दोबारा इंग्लिश टीम में जगह बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! सेलेक्टर्स को दी जानकारी, पाकिस्तान समेत अन्य टीमों की बढ़ी टेंशन?

First published on: Aug 17, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें