हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/स्मृति मंधाना को रिप्लेस करके डेब्यू करने वाली जी कमलानी हैं कौन? 17 साल में पहना टीम इंडिया का कैप
क्रिकेट
स्मृति मंधाना को रिप्लेस करके डेब्यू करने वाली जी कमलानी हैं कौन? 17 साल में पहना टीम इंडिया का कैप
Gunalan Kamalini: तमिलनाडु में जन्मी गुणालन कमलिनी ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के 5वें टी-20 मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. वो वुमेन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
Who Is G Kamalini: तिरुवनंतपुरम में भारतीय महिला क्रिकेट फैंस को फ्यूचर की एक झलक देखने को मिली, जब 17 साल की जी कमलिनी श्रीलंका के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की जगह प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी करने उतरीं. मेजबान टीम पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे थी और क्लीन स्वीप करना चाहती थी, इसलिए ये आखिरी मैच भारत के मैनेजमेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने और नए टैलेंट को मौका देने का एक मौका था. इसी रणनीति के तहत कमलिनी को अपना पहला सीनियर इंटरनेशनल कैप मिला.
20 जुलाई 2008 को मदुरै, तमिलनाडु में जन्मी गुणालन कमलिनी एक बाएं हाथ की विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो अपनी अग्रेसिव स्ट्रोक-मेकिंग और प्रेशर में शांत रहने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सबसे पहले घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 सर्किट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं, जहां वो टॉप रन बनाने वालों में से एक थीं और तमिलनाडु की अंडर-19 टीम की कामयाबियों में उनका अहम रोल था.
टॉप ऑर्डर में कंट्रोल्ड पावर और टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी करने की उनकी काबीलियत ने उन्हें जल्द ही भारत के यंग टैलेंट में शामिल कर दिया. कमलिनी के करियर में वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान एक और बड़ी छलांग लगी, जहां वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली युवा खिलाड़ियों में से एक बन गईं, और मुंबई इंडियंस वुमेन ने उन्हें 1.6 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा, जो किसी यंग अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा कीमतों में से एक है.
कप्तान हरमनप्रीत ने सौंपा कैप
टॉस के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग 11 में चेंज को कंफर्म करते हुए कहा, 'हां, आज हमारी टीम में 2 बदलाव हैं. स्मृति और रेणुका को आराम दिया गया है. कमलिनी डेब्यू करने जा रही हैं, और स्नेह राणा वापस आ गई हैं.' हालांकि कमलिनी ने अपने डेब्यू मैच में 12 गेंदों पर 2 चौंकों की मदद से 12 रन ही बनाए, लेकिन ये अभी शुरुआत ही है, आने वाले दिनों में शायद हम उनकी पावर हिटिंग जरूर देख पाएंगे.
Who Is G Kamalini: तिरुवनंतपुरम में भारतीय महिला क्रिकेट फैंस को फ्यूचर की एक झलक देखने को मिली, जब 17 साल की जी कमलिनी श्रीलंका के खिलाफ 5वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की जगह प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी करने उतरीं. मेजबान टीम पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे थी और क्लीन स्वीप करना चाहती थी, इसलिए ये आखिरी मैच भारत के मैनेजमेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने और नए टैलेंट को मौका देने का एक मौका था. इसी रणनीति के तहत कमलिनी को अपना पहला सीनियर इंटरनेशनल कैप मिला.
The stuff of dreams 🌟 🧢
Congratulations to 17-year-old G. Kamalini, who receives her T20I cap from #TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur 🙌
20 जुलाई 2008 को मदुरै, तमिलनाडु में जन्मी गुणालन कमलिनी एक बाएं हाथ की विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो अपनी अग्रेसिव स्ट्रोक-मेकिंग और प्रेशर में शांत रहने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सबसे पहले घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 सर्किट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं, जहां वो टॉप रन बनाने वालों में से एक थीं और तमिलनाडु की अंडर-19 टीम की कामयाबियों में उनका अहम रोल था.
टॉप ऑर्डर में कंट्रोल्ड पावर और टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी करने की उनकी काबीलियत ने उन्हें जल्द ही भारत के यंग टैलेंट में शामिल कर दिया. कमलिनी के करियर में वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान एक और बड़ी छलांग लगी, जहां वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली युवा खिलाड़ियों में से एक बन गईं, और मुंबई इंडियंस वुमेन ने उन्हें 1.6 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा, जो किसी यंग अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा कीमतों में से एक है.
कप्तान हरमनप्रीत ने सौंपा कैप
टॉस के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग 11 में चेंज को कंफर्म करते हुए कहा, ‘हां, आज हमारी टीम में 2 बदलाव हैं. स्मृति और रेणुका को आराम दिया गया है. कमलिनी डेब्यू करने जा रही हैं, और स्नेह राणा वापस आ गई हैं.’ हालांकि कमलिनी ने अपने डेब्यू मैच में 12 गेंदों पर 2 चौंकों की मदद से 12 रन ही बनाए, लेकिन ये अभी शुरुआत ही है, आने वाले दिनों में शायद हम उनकी पावर हिटिंग जरूर देख पाएंगे.