IPL 2026: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल है. जिसके कारण ही फैंस इस लीग का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च के अंतिम हफ्ते से शुरू हो सकती है. हालांकि उसके बाद भी बीसीसीआई ने अभी तक टूर्नामेंट के नए सीजन का शेड्यूल नहीं जारी किया है. इसके पीछे का कारण सभी फैंस जानना चाहते हैं. बीसीसीआई की हाल में ही एक मीटिंग हुई है. जिसके बाद फैंस के सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल गया है.
कब होगा IPL 2026 के शेड्यूल का ऐलान?
बीसीसीआई पदाधिकारियों की 20 जनवरी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. जहां पर आईपीएल 2026 का शेड्यूल मुख्य विषय भी था. इस मीटिंग से साफ हो गया है कि क्यों बीसीसीआई शेड्यूल जारी नहीं कर पा रहा है. दरअसल इस साल मार्च और अप्रैल में बंगाल, तमिलनाडु और असम में चुनाव है. ऐसे में बोर्ड चुनाव के ऐलान का इंतजार कर रहा है. जैसे ही चुनाव आयोग इन 3 राज्यों के चुनाव की डेट का ऐलान करेगा. उसके बाद ही बोर्ड आईपीएल 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर देगा. दरअसल कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में भी आईपीएल के मैच होने हैं. ऐसे में चुनाव की डेट से मैच नहीं टकराए, इसके लिए बोर्ड सोच समझ कर ही फैसला करना चाहता है.
🚨 BLOCKBUSTER IPL SOON 🚨
— Aravind (@TVFP2) January 21, 2026
IPL 2026 Schedule to be announced after election dates are declared 💛 pic.twitter.com/naSIqnAlCC
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की क़िस्मत का फ़ैसला आज, T20 वर्ल्ड कप पर खत्म होगी आईसीसी की डेडलाइन
बड़े-बड़े सुपरस्टार खिलाड़ियों का फैंस कर रहे हैं इंतजार
टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब सीधे आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसके कारण भी फैंस शेड्यूल जल्दी करने की मांग कर रहे हैं. आईपीएल के सबसे बड़े चेहरे महेंद्र सिंह धोनी भी लगभग 1 सालों के बाद मैदान पर नजर आएंगे. ऐसे में फैंस उस डेट के बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई का फैसला बहुत ज्यादा चुनाव आयोग पर निर्भर करेगा. बोर्ड ने चुनाव के कारण ही इस बार 18 शहरों में आईपीएल कराने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की हलक में अटका है कोचिंग करियर! क्या अगले 6 हफ्तों में होगा उनकी किस्मत का फैसला?










