West Indies Squad: पाकिस्तान से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड दौरे पर गई कैरेबियाई टीम से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। खूंखार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, अल्जारी जोसेफ को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। एकदिवसीय सीरीज का आगाज 8 अगस्त से होना है। वेस्टइंडीज के लिए 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वलिफाई करने के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
🚨Squad News🚨
The squad is in for the three match CG United ODI series v Pakistan in Trinidad.🇹🇹
Get tickets at https://t.co/6TUKc2hD7J🎟️#WIvPAK #FullAhEnergy pic.twitter.com/GEU9KsAHZn---विज्ञापन---— Windies Cricket (@windiescricket) August 6, 2025
वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल में हिस्सा लेने की वजह से इंग्लैंड दौरे को मिस करने वाले रोमारियो शेफर्ड को टीम में वापस बुलाया गया है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए अल्जारी जोसेफ को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
हालांकि, शिमरॉन हेटमायर को इस सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल डेब्यू करने वाले 23 साल के युवा खिलाड़ी जेडियाह ब्लेड्स सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। वहीं, 18 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को भी टीम में रखा गया है।
8 अगस्त से होगा सीरीज का आगाज
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 8 अगस्त से होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, अंतिम मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाना है। सभी मुकाबले ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे। 2027 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन के लिहाज से यह सीरीज कैरेबियाई टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
टी-20 सीरीज में मिली हार
वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। पहले मैच में पाकिस्तान ने 14 रनों से मैदान मारा था। हालांकि, दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने कमबैक करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी थी।