Virat Kohli: पिछले 13 महीने भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बेहद शानदार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4 ट्रॉफी अपने नाम की है। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी जीत लिया। जिसके बाद पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर भी साल 2025 में कब्जा जमाया। अब विराट कोहली की टीम ने एक और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ साल 2025 में ही उन्होंने बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
विराट कोहली की टीम ने रचा इतिहास
क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली की टीम ब्लू राइजिंग ने ई1 सीरीज मोनाको जीत लिया है। इस खेल में ब्लू राइजिंग की टीम पहली बार चैंपियन बनी है। विराट कोहली की टीम में महिला पायलट सारा मिसिर हैं, तो वहीं पुरुष पायलट जॉन पीटर्स हैं। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करके रेस में पहला स्थान हासिल किया। ई1 एक इलेक्ट्रिक रेसबोट चैम्पियनशिप है। जिसमें महिला और पुरुष पायलट इलेक्ट्रिक रेसबर्ड्स में सस्टेनेबल बोट में रेस लगाते हैं। इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘टीम ब्लू राइजिंग ने मोनाको में अपनी पहली E1 सीरीज जीत हासिल की! पूरी टीम को बधाई!’
Team Blue Rising clinch their first ever E1 Series win in Monaco! Congratulations to the whole team! #bluerising #E1series #monaco
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2025
---विज्ञापन---
कोहली की टीम ने दिग्गजों को हराया
इस टूर्नामेंट में विल स्मिथ, राफेल नडाल, सर्जियो पेरेज़, डिडिएर ड्रोग्बा और टॉम ब्रैडी जैसे सुपरस्टारों की टीमें भी हैं। जिनको हराकर ही विराट कोहली की ब्लू राइजिंग ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। आईपीएल 2025 के बाद से विराट कोहली मैदान पर नहीं नजर आए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के कारण अब कोहली अक्टूबर 2025 में ही दोबारा मैदान पर नजर आएंगे। जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी। तब तक किंग कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कब और कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान महामुकाबला? जानें मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट्स