---विज्ञापन---

क्रिकेट

विराट कोहली के लिए बनी घरेलू क्रिकेट में वापसी यादगार, सचिन का महारिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित ने भी वॉर्नर की बराबरी

Kohli-Rohit Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे टूर्नामेंट में विराट कोहली की वापसी धमाकेदार रही. किंग कोहली ने 131 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए फैन्स का खूब मनोरंजन किया. वहीं, रोहित शर्मा का भी बल्ला जमकर गरजा.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 25, 2025 13:38
Virat Kohli and Rohit Sharma in Vijay Hazare Trophy
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Kohli-Rohit Vijay Hazare Trophy: लगभग 15 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में उतरे विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से जमकर गदर मचाया. किंग कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 101 गेंदों पर 131 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. विराट कमाल की लय में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी इस इनिंग के बूते मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. कोहली ने इस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला. वहीं, रोहित शर्मा ने भी 155 रनों की विस्फोटक इनिंग के साथ ही डेविड वॉर्नर की खास मामले में बराबरी कर ली है.

कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, किंग कोहली ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए. विराट ने यह उपलब्धि सिर्फ अपनी 330वीं इनिंग में हासिल की. कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

---विज्ञापन---

सचिन ने यह मुकाम 391वीं पारी में हासिल किया था. कोहली के आगे आंध्र प्रदेश का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से पानी मांगता हुआ नजर आया. विराट ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जमाए. कोहली के बल्ले से निकली यादगार पारी के दम पर दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से धूल चटाई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ के बाद अब रोहित और विराट का अगला मैच कब? जानिए पूरी डिटेल

रोहित ने की वॉर्नर की बराबरी

सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि 7 साल बाद विजय हजारे में खेलने उतरे रोहित शर्मा ने भी अपनी आतिशी बैटिंग से फैन्स का खूब दिल जीता. हिटमैन ने महज 94 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रोहित ने 18 चौके तो जमाए ही इसके साथ ही 9 सिक्स भी जड़े. रोहित ने इस फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. रोहित और वॉर्नर दोनों ही इस फॉर्मेट में अब 9 बार 150 रनों की पारी खेल चुके हैं.

First published on: Dec 25, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.