---विज्ञापन---

क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy Final: सौराष्ट्र ने जीता टॉस, विदर्भ की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Vidarbha vs Saurashtra: विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विदर्भ और सौरष्ट्र टीम बीच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में है, जहां 18 जनवरी 2026 की शाम को टूर्नामेंट के विनर का फैसला होगा. देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 18, 2026 13:34
Vidarbha vs Saurashtra
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल की जंग विदर्भ और सौरष्ट्र के बीच है. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मैदान पर सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने टॉस जीता और विदर्भ के कैप्टन हर्ष दुबे को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

पिच रिपोर्ट

सेंटर ऑफ एक्सिलेंस मैदान की पिच हार्ड दिख रही है, और इसमें कोई भी नमी नहीं है, ऐसे में ये सरफेस बैटिंग फ्रेंडली माना जाएगा. शायद यही वजह है कि सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने टॉस जीतकर चेज करने का ऑप्शन चुना.

---विज्ञापन---

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

विदर्भ और सौरष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला आप जियोहॉटस्टार मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर लाइफ स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. टेलीविजन पर इस मैच को देखने के लिए स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के चैनल को स्विच करना होगा.

सौराष्ट्र की प्लेइंग 11

हार्विक देसाई (विकेटकीपर-कप्तान), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया.

---विज्ञापन---

विदर्भ की प्लेइंग 11

अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, फैज़ मोहम्मद शेख, रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, नचिकेत भुटे, हर्ष दुबे (कप्तान), पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे

विदर्भ का स्क्वाड: हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूटे, दर्शन नालकंडे, आर समर्थ, पार्थ रेखाडे, दीपेश परवानी, प्रफुल्ल हिंगे, शुभम दुबे, गणेश भोसले.

सौराष्ट्र का स्क्वाड: हार्विक देसाई (कप्तान- विकेटकीपर), तरंग गोहेल, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, युवराज चुडासमा, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, चेतन सकारिया, रुचित अहीर, पार्थ भुट, सम्मर गज्जर, अंश गोसाई, विश्वराज जड़ेजा, जय गोहिल, हितेन कंबी, प्रणव कारिया, हेतविक कोटक, अंकुर पंवार, पार्श्वराज राणा.

First published on: Jan 18, 2026 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.