---विज्ञापन---

क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी हुए बड़े मैच से बाहर, 190 रन बनाने के बावजूद क्यों नहीं मिली टीम में जगह? जानें कारण

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में कमाल कर दिया था. उन्होंने 190 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. 26 दिसंबर को बिहार और मणिपुर के बीच मैच हो रहा है. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे हैं और ये उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. उनके नहीं खेलने के पीछे का कारण सामने आया है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 26, 2025 11:26
Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे मैच
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बिहार के लिए 190 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की हालत बिगाड़ दी थी. फैंस उन्हें 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, वो नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक अवॉर्ड लेने के लिए आ रहे हैं. इसी वजह से बिहार की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है.

वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे मणिपुर के खिलाफ मैच

वैभव सूर्यवंशी मणिपुर के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, उन्हें 26 दिसंबर 2025 यानी आज नई दिल्ली में सम्मानित किया जाने वाला है. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया जाएगा. आपको बता दें कि वैभव की मुलाकात इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी से भी होने वाली है. वैभव सूर्यवंशी इसी कारण पहले मैच में धमाल मचाने के बाद दिल्ली अवॉर्ड लेने के लिए आ गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Delhi vs Gujarat Live Score and Updates: बल्ले से जमकर गर्दा उड़ा रहे किंग कोहली, गुजरात के गेंदबाज हुए बेबस

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में मचाई थी तबाही

विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच पहला मैच हुआ था. इस मुकाबले में वैभव ने पहली गेंद से बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी वो नहीं रुके. वो दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. सूर्यवंशी 190 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 226.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और उनकी पारी में 16 चौके एवं 15 छक्के शामिल थे.

---विज्ञापन---

वैभव की पारी के दम पर बिहार को मिली बड़ी जीत

वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आयुष आनंद लोहरूका और साकिबुल गानी ने भी शतकीय पारी खेली. इसी के दम पर बिहार की टीम 50 ओवरों में 574 रन बनाने में सफल हुई. जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और बिहार ने 397 रन के अंतर से मैच जीत लिया. अब देखना होगा कि सूर्यवंशी की गैरमौजूदगी में बिहार कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, अब देख पाएंगे ‘हिटमैन’ के चौके-छक्के!

First published on: Dec 26, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.