---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: 8 दिन, 7 टीमें… क्रिकेट के मैदान पर लगेगा एक्शन का तड़का, विजेता को मिलेगा लाखों का इनाम

Uttarakhand Premier League: UPL 2025 पर सभी की नजर है. पहला सीजन बेहद सफल रहा और अब दूसरे को भी धमाकेदार बनाने की तैयारी की जा रही है. महिला और पुरुषों के अलग-अलग लीग का आयोजन हो रहा है. मेंस UPL में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 8 दिनों तक उनके मैच चलेंगे। बता दें कि विजेता टीम को लाखों का इनाम मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 24, 2025 13:35
UPL 2025 Teams Schedule Prize Pool
UPL 2025 की टीमें और इनामी राशि

UPL 2025 Teams, Prize Money: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन का आयोजन क्रिकेट असोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा किया जा रहा है. महिला यूपीएल की शुरुआत 23 सितंबर 2024 से हो गई है और जल्द ही मेंस लीग की भी शुरुआत हो जाएगी. पहला सीजन काफी सफल रहा। इसी कारण इस साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग को और बड़ा किया जा रहा है. 2025 के UPL में टीमें बढ़ चुकी हैं. बता दें कि मेंस टूर्नामेंट में पहला सीजन यूएसइन इंडियंस, वहीं महिला UPL मसूरी थंडर्स ने जीता था. इस बार भी टूर्नामेंट में लाखों की इनामी राशि है.

UPL 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के मेंस लीग में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी और महिलाओं के लिए आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में 4 टीम एक्शन में नजर आ रही हैं.

---विज्ञापन---

मेंस UPL 2025 की टीमें

  • देहरादून वॉरियर्स
  • हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास
  • नैनीताल टाइगर्स
  • पिथौरागढ़ हरिकेन्स
  • ऋषिकेश फैल्कंस
  • टिहरी टाइटंस
  • यूएसएन इंडियंस

महिला UPL 2025 की टीमें

  • हरिद्वार स्टॉर्म
  • मसूरी थंडर्स
  • पिथौरागढ़ हरिकेन्स
  • टिहरी क्वींस

UPL 2025 की इनामी राशि

UPL 2025 की कुल इनामी राशि 50 लाख रूपये है. मेंस चैंपियन को 25 लाख, वहीं विमेंस चैंपियन को 7 लाख रूपये मिलेंगे. नीचे इनामी राशि की जानकारी है:

मेंस UPL 2025 की इनामी राशि

  • मेंस विजेता: 25,00,000
  • मेंस उपविजेता: 12,00,000
  • मेंस प्लेयर ऑफ द सीरीज: 1,00,000

महिला UPL 2025 की इनामी राशि

  • महिला लीग की विजेता: 7,00,000
  • महिला लीग की उपविजेता: 3,00,000
  • महिला लीग में प्लेयर ऑफ द सीरीज: 25,000

हर गेम में प्लेयर ऑफ द मैच को कुल 10,000 रूपये मिलेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- UPL 2025: इंग्लैंड दौरे पर मचाया था तहलका, अब देहरादून वॉरियर्स के लिए जीत की ‘गारंटी’ बनेगा ये स्टार खिलाड़ी!

मेंस UPL 2025 का शेड्यूल

दिनांक समयमैचस्थान
27 सितंबर 202511:00 बजेयूएसएन इंडियंस vs देहरादून वॉरियर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
27 सितंबर 202503:00 बजेटिहरी टाइटंस vs ऋषिकेश फैल्कंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
27 सितंबर 202507:30 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास vs पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
28 सितंबर 202511:00 बजेनैनीताल टाइगर्स vs ऋषिकेश फैल्कंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
28 सितंबर 202503:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास vs देहरादून वॉरियर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
29 सितंबर 202511:00 बजेटिहरी टाइटंस vs यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
29 सितंबर 202503:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स vs नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
29 सितंबर 202507:30 बजेऋषिकेश फैल्कंस vs हरिद्वार स्प्रिंग एल्मासराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
30 सितंबर 202511:00 बजेदेहरादून वॉरियर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
30 सितंबर 202503:00 बजेनैनीताल टाइगर्स vs टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
30 सितंबर 202507:30 बजेयूएसएन इंडियंस vs ऋषिकेश फैल्कंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
01 अक्टूबर 202511:00 बजेटिहरी टाइटंस vs पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
01 अक्टूबर 202503:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास vs यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
01 अक्टूबर 202507:30 बजेदेहरादून वॉरियर्स vs नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
02 अक्टूबर 202511:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास vs नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
02 अक्टूबर 202503:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स vs यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
02 अक्टूबर 202507:30 बजेदेहरादून वॉरियर्स vs टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
03 अक्टूबर 202511:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास vs टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
03 अक्टूबर 202503:00 बजेदेहरादून वॉरियर्स vs ऋषिकेश फैल्कंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
03 अक्टूबर 202507:30 बजेनैनीताल टाइगर्स vs यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
04 अक्टूबर 202511:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स vs ऋषिकेश फैल्कंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
04 अक्टूबर 202503:00 बजेटीबीसी vs टीबीसी (सेमीफाइनल 1)राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
04 अक्टूबर 202507:30 बजेटीबीसी vs टीबीसी (सेमीफाइनल 2)राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून
05 अक्टूबर 2025 07:30 बजे टीबीसी vs टीबीसी (फाइनल )राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून

विमेंस UPL 2025 का शेड्यूल

दिनांक मैचस्थान
23 सितंबर 2025मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
23 सितंबर 2025टिहरी क्वींस vs हरिद्वार स्टॉर्म राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
24 सितंबर 2025पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs टिहरी क्वींस राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
24 सितंबर 2025हरिद्वार स्टॉर्म vs मसूरी थंडर्स राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
25 सितंबर 2025पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs हरिद्वार स्टॉर्म राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
25 सितंबर 2025मसूरी थंडर्स vs टिहरी क्वींस राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
26 सितंबर 2025फाइनल राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Premier League 2025: यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, महिला-पुरुष दोनों खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

First published on: Sep 24, 2025 01:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.