---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025 के लीग स्टेज में देहरादून वॉरियर्स के इन 3 बल्लेबाजों ने लूटी महफिल, रनों की बारिश कर गेंदबाजों की निकाली हवा

Top Run Scorers Dehradun Warriors: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में देहरादून वॉरियर्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. लीग स्टेज के समापन के साथ वो तीसरे पायदान पर रहे. देहरादून के लिए इस टूर्नामेंट में बल्ले से कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और गेंदबाजों की हवा निकाली है. कप्तान युवराज चौधरी समेत कुछ प्लेयर्स ने लीग स्टेज में महफिल लूटी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 4, 2025 14:46
Dehradun Warriors Top Run Scorers
देहरादून वॉरियर्स के तीन बल्लेबाजों ने मचाया गदर

Top Batters Dehradun Warriors: UPL 2025 में देहरादून वॉरियर्स एलिमिनेटर का हिस्सा बन गए हैं. उनकी भिड़ंत नैनीताल टाइगर्स से होगी और विजेता फाइनल में जगह बनाएगा। UPL में वॉरियर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की. वो क्वालीफाई करने में सफल हुए और ऋषिकेश फैल्कंस बाहर हो गए. देहरादून के लिए उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का लीग स्टेज काफी शानदार रहा. कुछ प्लेयर्स ने काफी प्रभावित किया और रनों की बारिश करके महफिल लूटी. उन्होंने अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा निकाली. अब नॉकआउट्स में भी उनसे यही उम्मीद होगी.

1. संस्कार रावत

संस्कार रावत के लिए UPL 2025 यादगार साबित हुआ. 6 मैचों में संस्कार ने 296 रन बनाए हैं और इसी बीच उनकी औसत 74 की रही है. वो दो बार नॉटआउट रहे हैं. टूर्नामेंट में संस्कार ने 183.85 के औसत से रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 116 का रहा. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. संस्कार ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से गेंदबाजों की हवा निकाल दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया ने Asia Cup में 3 बार किया ‘बेइज्जत’, फिर भी PAK खिलाड़ी का धूम-धड़ाके से हुआ स्वागत

---विज्ञापन---

2. युवराज चौधरी

देहरादून वॉरियर्स के कप्तान युवराज चौधरी ने UPL 2025 में काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 6 मैच खेले और 175 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन रहा और उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 35 के एवरेज से बल्लेबाजी की. UPL में युवराज ने बल्ला चलाने और तेजी से रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 150.86 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है.

3. अंजनेय सूर्यवंशी

अंजनेय सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 मैचों में हिस्सा लिया और 5 मौकों पर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला. टूर्नामेंट में उन्होंने 45 के शानदार औसत से रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 51 का रहा. UPL 2025 में सूर्यवंशी ने 133.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अंजनेय को जितने मौके मिले हैं, उन्होंने मैच फिनिश करने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने जरूर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI, 1st Test Day 3 Highlights: टीम इंडिया ने मचाई धूम, पारी और 140 रन से वेस्टइंडीज को रौंदा, जडेजा बने मैच के हीरो

First published on: Oct 04, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.