Kashi Rudras Won Final: यूपी टी20 लीग 2025 का फाइनल 6 सितंबर को मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। मेरठ की टीम को रिंकू सिंह की कमी खली और उन्हें काशी ने हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यूपी टी20 लीग में दूसरी बार फाइनल हुआ और इसका नतीजा भी पहले जैसा ही रहा। करण शर्मा की कप्तानी पारी और अन्य खिलाड़ियों के योगदान ने रुद्रास को दूसरा टाइटल जीता दिया।
रिंकू की गैरमौजूदगी में मावेरिक्स का नहीं चला बल्ला
मेरठ मावेरिक्स यूपी टी20 लीग का फाइनल रिंकू सिंह के बिना खेल रही थी। रिंकू एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना हो चुके हैं। इसी वजह से वो फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं थे। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी की और स्वास्तिक चिकारा पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। प्रशांत चौधरी ने 37 रनों की पारी खेली और उन्हें छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने 20 का आंकड़ा तक पार नहीं किया। काशी रुद्रास की ओर से सुनील कुमार, कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके। 20 ओवरों की समाप्ति पर मावेरिक्स ने 9 विकेट खोकर बोर्ड पर 144 रन दर्ज कर लिए थे।
काशी रुद्रास ने आसानी से लक्ष्य का किया पीछा
काशी रुद्रास को यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब जीतने के लिए 145 रन चाहिए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। अभिषेक ने 45 गेंदों का सामना करके 61, वहीं कप्तान करण ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी ने काशी के लिए चीजें आसान कर दी। दोनों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई। रुद्रास ने 15.4 ओवरों में ही लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और यूपी टी20 लीग का खिताब 8 विकेट से अपने नाम किया।
𝐖𝐄 𝐀𝐑𝐄 𝐓𝐇𝐄 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒. 🏆
— Kashi Rudras (@KashiRudras) September 6, 2025
𝗛𝗮𝗿 𝗛𝗮𝗿 𝗠𝗮𝗵𝗮𝗱𝗲𝘃! 🔱#UPT20League #KhelengeJeeJaanSe#KashiRudras pic.twitter.com/DcymCgpRt0
दूसरी बार काशी रुद्रास ने जीता खिताब
यूपी टी20 लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहला सीजन काशी रुद्रास ने अपने नाम किया था। उन्होंने उस समय फाइनल में मेरठ मावेरिक्स को हराया था। अब 2025 के यूपी टी20 लीग में भी काशी ने मेरठ को हराकर ही ट्रॉफी अपने नाम की। वो दूसरी बार चैंपियन बनने में सफल हुए और वो अब इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: तिलक वर्मा IN, रिंकू सिंह OUT, पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11