---विज्ञापन---

क्रिकेट

डेब्यू मैच में 3 गेंद खेलकर ही तिलक वर्मा हो गए फुस्स, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन  

Tilak Varma: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 3 गेंद खेलकर ही पवेलियन लौट गए। उनकी टीम को तिलक से बड़ी उम्मीदें थी कि लेकिन उन्होंने ने बहुत ज्यादा निराश किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 6, 2025 15:37
Tilak Varma
Tilak Varma

Tilak Varma: भारतीय टीम को इंग्लिश दौरा अब खत्म हो गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से एक हैं उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 3 गेंद खेलकर ही पवेलियन लौट गए। उनकी टीम को तिलक से बड़ी उम्मीदें थी कि लेकिन उन्होंने ने बहुत ज्यादा निराश किया है। 

तिलक वर्मा डेब्यू मैच में हुए फेल 

काउंटी चैंपियनशिप के बाद तिलक वर्मा हैम्पशायर टीम के लिए रॉयल लंदन वनडे कप भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने ग्लैमर्गन के खिलाफ डेब्यू किया। जहां पर वो सिर्फ तीसरी ही गेंद पर स्लिप में असा ट्राइब को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। नेड लियोनार्ड की गेंद को तिलक बिल्कुल भी समझ ही नहीं पाए। हैम्पशायर की टीम ने कप्तान निक गुबिन्स की 144 रनों की पारी के बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 324 रन बनाए। जवाब में ग्लैमर्गन की टीम कप्तान किरन कार्लसन की शतकीय पारी के बावजूद भी 252 रन ही बना सकी और 72 रनों से मैच हार गई। 

---विज्ञापन---

हैम्पशायर के लिए बल्ले से चमके थे तिलक 

कुछ समय पहले काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए तिलक वर्मा बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। जहां पर उन्होंने 6 मैचों में 59 की औसत से 358 रन बनाए हैं। तिलक ने काउंटी में उस समय रन बनाए थे, जब टीम को बहुत ज्यादा जरूरत थी। हालांकि तिलक को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। जिसके कारण वर्मा जल्द ही इस इंग्लैंड से वापस लौट सकते हैं। तिलक फिलहाल टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह बनाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल- ऋषभ पंत को मिली बुरी खबर, नई ICC रैकिंग में यशस्वी-सुंदर की हुई बल्ले-बल्ले

First published on: Aug 06, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें